यह बिजय एक नजरिए से इसलिए भी महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक एंव चर्चाओ में रहा क्योंकि *"सनराइज ब्रेकिंग न्यूज़"* अपने पिछले अंक में *"चांडिल भाग 05 जिला परिषद पद चुनाव अब चुनाव नही प्रतिष्ठा का अखाड़ा बन गया है, जनता का मानना है कि कुछ कदावर नेताओं की प्रतिष्ठा लगी है दाव पे।"* के शीर्षक के साथ प्रमुखता से एक खबर चलाई थी। जिसपर क्षेत्र की जनता में टेम्पू छाप से पिंकी लायक के विजय होने पर यह चर्चा चौक चौराहों पर बनी रही कि इस परिणाम से कई कदावार नेताओं के शाख गिरी ओर सम्पूर्ण राजनीतिक पार्टियों के एकजुटता के बावजूद एक जीप क्षेत्र से मिली करारी हार का असर आने वाले विधानसभा चुनाव में भी देखने व सुनने को मिलेगा।
बता दे कि सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चांडिल प्रखंड भाग संख्या 5 से जिला परिषद प्रत्याशी को प्रचार के अंतिम दिन चांडिल मुख्य बाजार, बस स्टैंड एंव डैम रोड मे रोड शो में जनता का अपार जनसमर्थन के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के तीन बड़े राजनीतिक पार्टियों का पूर्ण समर्थन विकास के मुद्दे पर दिया गया था जिसमे भाजपा, झामुमो, आजसू, कोंग्रेस एक प्लेटफार्म पर आकर अष्टमी को अपना समर्थन दिए थे। समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों के एक मंच पर आना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया था साथ ही यह एतिहासिक भी था। वही यह चर्चा जोड़ो पर होने लगी कि सम्पूर्ण राजनीतिक पार्टियों के समर्थन के बाद अलग-थलग पड़े टेम्पू छाप से प्रत्याशी पिंकी लायक की राह आसान नही रह गई। बावजूद इसके अपने पति ओमप्रकाश लायक द्वारा किये गए कार्यो ओर क्षेत्र में साफ छवि को लेकर उतरी पिंकी लायक ने सम्पूर्ण राजनीतिक तागत के बावजूद जनताओं को समझाते हुए एकजुट रखने में सफल रही और विजय टेम्पों पर सवार भी हुई।
ज्ञात हो कि पिकी लायेक को 15124 मत तो दूसरी तरफ अष्टमी रविदास को 13717 मत प्राप्त हुए। इस तरह कुल 1407 मतों से पिंकी लायक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अष्टमी रविदास को पराजित कर विजय हुई। पिकीं लायेक आज गुरुवार को विजय जूलूस निकाल कर शक्ति प्रर्दशन करेगी। वही विजय की घोषणा के बाद पिकीं लायेक मिडिया से मिलकर अपने वादे को दोहराते हुए एक बार फिर कही "मैं अपने पति द्वारा किए गए क्षेत्र में विकास को आगे ले जाते हुए पति के अधूरे कार्य को पूरा करूंगी।"
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments