चांडिल : सरायकेला खरसावां बीजेपी जिला सोशल मीडिया सहप्रभारी दिवाकर सिंह को आद्रा रेलवे मंडल का रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। इसको लेकर उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए रांची लोकसभा के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। दिवाकर सिंह ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है वह पूरी निष्ठा के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए जरूरत मन्द लोगों की सेवा और सहयोग करेंगे। उन्होंने सांसद संजय सेठ को विश्वास दिलाते हुए कहा कि रेलवे से संबंधित शिकायतों को आद्रा मंडल में उठा कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। दिवाकर सिंह ने कहा कि चांडिल रेलवे स्टेशन में कोरोना से पूर्व जो ट्रेनें रुक रही थी उन सभी ट्रेनों का ठहराव जल्द शुरू हो यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वही दूसरी तरफ चांडिल एवं निमडीह स्टेशन की साफ-सफाई, पेयजल सुविधा, यात्री सौचालय, यात्री विश्राम गृह सहित यात्री सुविधा संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए मंडल की होने वाली बैठको में अपनी सहभागति देते हुए समस्या का समाधान करवाने की हरसंभव कोशिश करूंगा। वही उन्होंने यात्रियों व आमजन से आग्रह किया है कि अगर किसी तरह की कोई सुझाव या असुविधा होती है तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते है।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments