चांडिल मठ में प्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना पश्चात श्रद्धालुओं को दिए नवयौवन दर्शन, 01 जुलाई को होगी रथयात्रा


 चांडिल : साधु बांध मठिया दशनामी नागा संन्यासी मठ चांडिल में आषाढ माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या को प्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एंव भाई बलराम का नेत्र उत्सव पूजा-पाठ सहित विधिपूर्वक मनाया गया। मालूम हो की 14 जून 2022 को स्नानयात्रा के बाद प्रभु जगन्नाथ अपने भाई-बहन सहित बीमार पड़ जाते है ओर उनकी आंखो मे पट्टी बांधी जाती है। इस दौरान उनके नेत्रो का उपचार किया जाता है। जिसके फलस्वरूप कृष्णा पक्ष अमावस्या को उनका विधिवत पूजा अर्जना कर नवयौवन दर्शन श्रद्धालुओं के लिए शुरू होता है। मंगलवार को चांडिल मठिया में अंतराष्ट्रीय जून अखाड़ा के उपाध्यक्ष सह फड़लोगोड़ा काली मंदिर महंत विद्यानंद सरस्वती के देख-रेख में चांडिल महंत इन्द्रानंद सरस्वती ने ब्राम्हणों द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच नए वस्त्र प्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एंव भाई बलराम को पहनाया ओर श्रृंगार कर सजाया गया। इसके पश्चात भक्तो को प्रभु नवयौवन रूप में दर्शन को पट खोला गया। जिसके पश्चात हवन एंव महाआरती की गई। इस दौरान ईचागढ़ विधायक सविता महतो, आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, राकेश वर्मा, पप्पू वर्मा, मधु गोराई, अनंतो अड्डये महाआरती में शामिल होकर क्षेत्र की खुशहाली ओर समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर आयोजित भंडारे मे ब्राह्मण, साधु संत सहित समाजसेवी, सभी राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए एंव महाप्रसाद ग्रहण किया। पूजा अर्चना के पश्चात महंत इन्द्रानंद सरस्वती ने बताया की प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा 01 जुलाई दिन शुक्रवार की दोपहर 02 बजे चांडिल मठिया से तीनों प्रभु अलग अलग रथ पर सवार होकर चांडिल मुख्य बाजार होते हुए चांडिल स्टेशन मौसी बड़ी पहुंचेंगे जहाँ आठवें दिन यानी 09 जुलाई दिन शनिवार को ( श्री बहुड़ा) रथयात्रा 02 बजे से प्रारंभ होकर पुनः चांडिल मठिया पहुंचेंगे।

ईधर, नवयौवन दर्शन को मठिया पहुंचे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला परिषद, प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य एंव मुखिया को अंतराष्ट्रीय जूना अखाड़ा के उपाध्यक्ष सह पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती ने शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महंत इंद्रानंद सरस्वती, जयदा शिव मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती, हरेलाल महतो, सेवा ही संकल्प है संस्थापक राकेश वर्मा, पप्पू वर्मा, थाना प्रभारी अजित कुमार, मधु गोराई, प्रबोध उरांव, सुरेश खैतान, राम कृष्ण महतो, बोनु सिंह सरदार, जगरनाथ सिंह, संतोष राय, मनोहर सिंह, निखिल महतो, स्वपन साव, आशीष कुंडू, अष्टमी दास, अनंतो अड्डये गणेश वर्मा नानकु सिंह, दीपू जैसवाल आदि मौजूद थे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments