चांडिल साधु बांध मठ में महाप्रभु श्री जगरनाथ स्वामी का हुआ स्नान यात्रा, महाप्रभु स्नान के बाद हुए बीमार

 


चांडिल : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल स्थित साधु बांध मठ में 14जून मंगलवार पूर्णिमा के दिन जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत श्री विद्यानंद सरस्वती की देखरेख में महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी का स्नान यात्रा सम्पन्न हुआ। इस दौरान जगन्नाथ स्वामी, बलरामजी एंव बहन सुभद्रा जी को मंत्रोच्चार के साथ दूध, चंदन, घी, मधु, गुलाब जल से स्नान कराया गया। स्नान यात्रा के बाद श्री जगरनाथ स्वामी बीमार हो गए। और अज्ञातवास में चले गए हैं। अभी महाप्रभु 15 दिनों तक अज्ञातवास में रहने के बाद भक्तों को नव यौवन रूप में 28 जून को भक्तो को दर्शन देंगे। ईधर,15 दिनों तक अज्ञातवास में भगवान अपने भक्तों को दर्शन नही देंगे।आज के स्नान यात्रा में महाआरती एवम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाप्रभु श्री जगरनाथ स्वामी का पूजा अर्चना की गई। पूजा के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण एंव भंडारा किया गया। इस मौके पर महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत इंद्रानंद सरस्वती, महंत केशवानंद सरस्वती, महंत चंचलानंद सरस्वती, हरेलाल महतो, प्रबोध उरांव, राकेश वर्मा, अनंतो अड्डये आदी कई लोग उपस्थित थे।

बता दे कि एक जुलाई को आरती एवं अटका प्रसाद के बाद महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकलेगी। वही 9 जुलाई को प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की वापसी रथयात्रा निकाली जाएगी। ज्ञात हो कि पिछले दो वर्षों से कोविड-19 को देखते हुए रथ यात्रा नहीं निकला था। इस बार रथ यात्रा के निकलने से भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।चांडिल में रथयात्रा में हजारों की भीड़ रहती है।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments