देवघर : कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोलीबारी, पेशी पर पहुंचे कैदी को मारी गोली


 देवघर : शनिवार के दिन देवघर कोर्ट में दिन दहाड़े फायरिंग की घटना का मामला सामने आया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, देवघर जिले के न्यायालय परिसर में दिनदहाड़े अज्ञात युवकों ने उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जब कैदी कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचा। फायरिंग की इस घटना से पूरे कचहरी परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। ज्ञात हो कि पूरी तैयारी से फायरिंग की घटना को अंजाम देते हुए पेशी के लिए पहुंचे एक आरोपी को गोली मारी गई है। आरोपी कैदी की पहचान बिहार के पटना जिला के बिहटा निवासी अमित सिंह के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही देवघर के नगर थाना की पुलिस समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूत्रों की माने तो अफरातफरी में अपराधियों की पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर गई जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। आपको बता दें कि सरेआम हुई इस घटना से पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। लोग अब कहि भी सुरक्षित नही होने की बात चर्चाओ में कह रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments