चांडिल : आज NMOPS की सरायकेला- खरसावां जिला इकाई ने आगामी 26 जून को राज्य स्तरीय आहूत 'पेंशन जयघोष महासम्मेलन' के ऊद्देश्य एवं तैयारियों के संबंध में चांडिल ज्यादा में प्रेस वार्ता की गई। वार्ता में उपस्थित संघ के जिला संयोजक अमित कुमार महतो द्वारा बताया गया की नई पेंशन योजना जो पूरी तरह से पूँजीपतियों के हितों को ध्यान में लेकर लायी गयी थी इसके अबतक के सारे परिणाम कर्मचारी की सामजिक सुरक्षा की दृष्टी से भयावह रहे हैं।
श्री महतो द्वारा बताया गया की इसी आर्थिक बिमारी के पूर्ण विसर्जन एवं पुरानी पेंशन की पुनर्स्थापना हेतु पूरे राज्य से हज़ारों की संख्या में कर्मचारी एवं पदाधिकारी राँची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में *"पेंशन जयघोष महासम्मेलन"* करने जा रहे हैं।
इस महाआयोजन में न सिर्फ झारखण्ड राज्य के वरन कई अन्य प्रदेशों से भी लोग शिरकत करने आ रहे हैं। अमित महतो ने बताया कि इस विषय पर झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से लगभग तीन वर्ष पहले जब वे सत्ता में नहीं थे, तब से बात चल रही थी। उन्होने इस विषय की मार्मिकता को समझा था और आश्वस्त किया था कि हमारी सरकार बनने के बाद हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे और अभी इसपर अपना साकारात्मक रुख बनाये रखा। इसबार विधानसभा के ग्रीष्मकालीन सत्र के समापन में झारखण्ड राज्य में पुरानी पेंशन बहाली के अपने संकल्प को उच्च स्वर में मुख्यमंत्री ने दोहराया और उनके द्वारा कहा गया की बहुत जल्द वे झारखण्ड में पुरानी पेंशन बहाल करने जा रहे हैं।
अतः इस महासम्मेलन के आयोजकों द्वारा उन्हें मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया तो उन्होने एक मज़बूत कदम और आगे बढ़ते हुए विभिन्न सोशल मिडिया प्लैटफार्म के माध्यम से यह घोषणा किया कि "अब समय आ गया है पुरानी पेंशन बहाली का।" इसलिए आज हमसब आवाहन करते है कि सभी 26जून को राँची पहुंचे।
मौके पर कोल्हान प्रभारी ब्रजमोहन यादव, जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, चांडिल प्रखंड संयोजक जवाहरलाल महतो, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य दल गोविंद नायक उपस्थित थे।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments