रक्तदान को सफल करने हेतु बैठक करते सभी गणमान्य लोग।
चांडिल (भास्कर मिश्रा) : आगामी रविवार (दिनांक 17/07/22) को "सेवा ही सर्वोपरि" समिति की ओर से चाण्डिल पंचायत भवन में रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु आज चांडिल पंचायत भवन के सभागार में एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के बीच रक्तदान शिविर से समबन्धित सभी मतहत्वपुर्ण विषयों पर विंदुबार चर्चा हुई। साथ ही उक्त रक्तदान कार्यक्रम कैसे सफल हो इसके लिए बैठक में उपस्तिथ सभी महानुभावों से सुझाव लिया गया तथा उन सभी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गयी। इस दौरान "सेवा ही संकल्प है" के संस्थापक राकेश वर्मा ने कहा कि मुझे आसा ही नहीं वरण पूर्ण विश्वास है की आप सभी इस ईश्वरीय कार्य में अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समर्पित भाव से इस आयोजन (रक्तदान शिविर) को नया आयाम देने का काम करेंगे, जिसकी किसी ने कल्पना भी न की हो !
बैठक में मुख्य रूप से सेवा ही संकल्प है के संस्थापक समाजसेवी राकेश वर्मा, सेवा सर्वोपरि समिति के संरक्षक सनातन गोराई, समिति के अध्यक्ष डॉ. सी.एम गोराई, चांडिल पंचायत के मुखिया मनोहर सिंह, पंचायत समिति सदस्य नंदिता चक्रवर्ती, समाजसेवी संजय चौधरी, सूरज मिश्रा, ममता मोदक, राजीव प्रमाणिक, नील रतन खां, सुनील वर्मा, शेखर दास, भास्कर सिंह, रवींद्र सिंह सरदार, अपिन कुमार, चंद्रकांत महतो, सीताराम महतो, कुंज बिहारी गोप, देवचंद सिंह सरदार, शंभू महतो, प्रभात पोद्दार, समीर कुमार उपस्थित रहे।

0 Comments