चांडिल : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण ने चांडिल में एक बार फिर से दस्तक दे दी है। लंबे अंतराल के बाद कोरोना संक्रमित के क्षेत्र में मिलने से एक बार फिर लोग दहशत में आ गए है। बता दे कि जांच के दौरान शनिवार को चांडिल में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की पहचान हुई। चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कीट देकर होम आइसोलेशन में रख दिया है। कोरोना संक्रमित 35 वर्षीय व्यक्ति चांडिल का ही रहने वाला है। जिसका जांच के लिए शुक्रवार को सैंपल लिया गया था। सैंपल को कोरोना संक्रमित पाया गया। जिससे बाद डॉक्टर ने हिदायतों के साथ होम आइसोलेशनके रहने की सलाह दी। ज्ञात हो कि संक्रमण के मामलों मे आए लगातार कमी के बाद लोग सुरक्षात्मक उपाय अपनाना छोड़ दिए थे। एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के साथ-साथ मास्क पहनने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर से हाथ साफ करना आदि लोग लगभग भूल गए थे। अब कोरोना संक्रमण के फिर से दस्तक देने के बाद लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि इसके फैलाव को रोका जा सके। दूसरे के साथ ही अपने को सुरक्षित रखा जा सके।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments