चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल के रुचाप स्थित नौरंगराय सूर्या देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम,चांडिल रंजीत लोहरा उपस्थित हुए। इस दौरान एसडीएम रंजीत लोहरा ने कहा कि अमूमन देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी हीन भावना से ग्रसित रहते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के अनेकों ऐसे गरीब परिवार के होनहार विद्यार्थी हुए हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बदौलत ऊंचा ओहदा हासिल कर पुलिस-प्रशासन और अन्य विभागों में काबिज हुए हैं। उन्होंने कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को निराश न होकर आगे बेहतर करने के लिए प्रयास करने का सुझाव दिया।
वही इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव डॉ. शिशिर चटर्जी ने कहा कि 1992 से संचालित इस विद्यालय में वर्ष 2002 से प्रतिवर्ष मैट्रीक की परीक्षा का परीणाम शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में वे सभी संसाधन मौजूद हैं जो विद्यार्थियों के लिए जरूरी हैं।
इधर, झारखंड अधिविद् परिषद की ओर से आयोजित मैट्रीक की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल, ट्रॉफी, स्मार्ट वाच, बैग व नकद राशि देकर स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमे विद्यालय के टॉपर शीला महतो के अलावा विद्यालय में दूसरे स्थान पर आने वाले तीन विद्यार्थी दीया कुंडू, सुकुमार पोद्दार व नितीश कुमार महतो, तीसरे स्थान वर आने वाले अमित कुमार, चौथा स्थान प्राप्त करने वाले अंजली कुमारी, पांचवे स्थान पर आने वाले कुलदीप कुमार, छठा स्थान प्राप्त करने वाले अंकिता मछुआ, सातवां स्थान प्राप्त करने वाले कृषराज गुप्ता, आठवें स्थान पर आने वाली गंगा कुमारी, नौवें स्थान पर आने वाले दो विद्यार्थी अजय महतो व प्रवीण महतो और विद्यालय में दशवें स्थान पर आने वाले प्रीति महतो को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंत मे सुब्रतो चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर विद्यालय के प्राधानाचार्य कुणाल कुमार, पृथु सिन्हा, देवाशीष मण्डल, शंकर कुमार, सौरव बनर्जी, विष्णु सिंह, सविता दत्त, मीरा कुंडू, देवयंती, रजनी, गीता महतो, अनिता सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद थे।


0 Comments