चांडिल थाना में बैठक करते शांति समिति के सदस्य।
चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल थाना परिसर में गुरुवार की शाम बकरीद त्योहार को लेकर चांडिल इस्पेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अजीत कुमार, चांडिल व रुचाप पंचायत के मुखिया एंव पंचायत प्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। मौके पर भाईचारे के साथ-साथ शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाने पर चर्चा हुई। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों को बकरीद में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। थाना प्रभारी ने बकरीद कमेटियों से भी सहयोग करने की अपील की। वही इंस्पेक्टर ने शांतिपूर्ण तरीके से नवाजअदा करने, अपने आस पास साफ सफाई रखने एंव प्रतिबंधित मांस पर रोक सहित कोरोना के नियमों का पालन करने की बात कही।
पदाधिकारियों ने कहा कि बकरीद पर हुड़दंगियों, शराबियों व वाट्सएप में भड़काऊ व किसी संप्रदाय विशेष को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट पर विशेष निगरानी रखा जाएगा। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने शांति समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल पर गलत मैसेज भेजने वाले, हुड़दंगी व शराब पीकर हरकत करने वालों का सूचना पुलिस को तुरन्त दें, ताकि समय पर अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा सके। बैठक में चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार, रुचाप मुखिया प्रतिनिधि बोनु सिंह सरदार, चांडिल पीएसएस रजिया सुल्तान, विद्युत दाँ, पिंटू वर्मा, मनमन सिंह, रोशन शर्मा, शंकर मंडल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि एंव एएसआई उपस्थित थे।

0 Comments