चांडिल एसडीओ व सीओ के विरोध में कपाली के ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : विते मंगलवार को जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो हनुमान नगर स्थित भूखंड में निर्माण कार्य के दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया में ईचागढ़ विधायक सविता महतो, चांडिल के एसडीओ रंजीत लोहरा और अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट का विरोध किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बुधवार को डोबो गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पुरूष एंव महिलाओं ने बैनर पोस्टर लिए विधायक सविता महतो, चांडिल एसडीओ ओर चांडिल सीओ के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वाले लोगों के बैनर में विधायक, एसडीओ व सीओ के खिलाफ नारे लिखे गए थे। वहीं, उपरोक्त सभी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। बैनर में लिखा है "विधायक अपना पावर दिखाकर काम करा रही हैं, सीओ, एसडीओ चोर है। का नारा दिया गया। वही बैनर में लिखा है "सीओ जमीन के कागजात में छेड़छाड़ करता है। सीओ एसडीओ को डिसमिल और एकड़ में फर्क नहीं पता है। सीओ एसडीओ मुर्दाबाद, कोर्ट के ऑर्डर को सीओ एसडीओ नहीं मान रहे हैं" यहां विरोध प्रदर्शन करने के पश्चात ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है, और न्याय दिलाने की मांग की है।
बता दें कि गत मंगलवार को डोबो के हनुमान नगर की विवादित जमीन पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जहां विरोध करने आए लोगों के साथ प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। एक आदिवासी रैयत के तो गिरेवान पर हाथ डालते हुए उसे सीओ द्वारा बाहर ढ़केल दिया गया। जिसके बाद मामला ओर गर्मा गया। ज्ञात हो कि उक्त जमीन को लेकर ईचागढ़ के जेएमएम विधायक सविता महतो और स्थानीय लोगों के बीच बीते कुछ महीनों से विवाद चल रही हैं। वही यह मामला कोर्ट में है। जहाँ से उक्त जमीन पर वास्तविक नेचर से छेड़छाड़ पर कोर्ट से रोक लगाई गई है बावजूद इसके प्रशासन द्वारा मंगलवार को जबरन दबंगई दिखाते हुए विधायक के हित मे काम करते हुए जमीन के सीमांकन का काम किया गया।

Post a Comment

0 Comments