प्रतीकात्मक फोटो
चांडिल (भास्कर मिश्रा) : झारखंड सरकार और विभाग की लाख कड़ाई के बावजूद चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बालुओं की अवैध ढ़ुलाई बदस्तूर जारी है। जिससे सरकार को लाखों का चूना लग रहा। इधर, चांडिल थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान सोमवार को अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक हाईवा को जप्त किया है। इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि अवैध रूप से बालू ले जा रहे हाईवा को टाटा-रांची नेशनल हाइवे-33 सड़क पर नारगाडीह के समीप जप्त किया गया है। हालांकि हाईवा का चालक वाहन खड़ा कर भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध बालू ढुलाई को लेकर हाईवा वाहन मालिक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चांडिल क्षेत्र में अवैध बालू ढ़ुलाई के खिलाफ छापेमारी एंव धर-पकड़ जारी रहेगा।

0 Comments