चांडिल : सरायकेला जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के तनकोचा गांव में विगत दिनों गोवंश की हत्या किए जाने के मामले में गुरुवार को लुपुंगडीह पंचायत के सेकड़ो ग्रामीण अनुमंडल पदाधिकारी से मिले और कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी एंव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा है। मांग पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि आठ जुलाई की रात करीब दस बजे गोवंश के चीखने की आवाज सुनकर कई ग्रामीण आवाज की ओर गए। उस ओर जाने पर देखा की गांव के कुछ लोग गोवंश को काट रहे थे। गोवंश काटने वालों में तनकोचा गांव के ही सनातन माझी, अजय मार्डी व मनसा मार्डी शामिल थे। वहीं ग्रामीणों को आता देखकर दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए जिसे ग्रामीण पहचान नही सके। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी तत्काल नीमडीह थाना की पुलिस को दी।
परन्तु घटनास्थल पर पुलिस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण रात दो बजे नीमडीह थाना पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। उस वक्त पुलिस ने सुबह-सुबह घटना स्थल पर पहुचने और जांच व कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को वापस भेज दिया। ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया कि इस मामले में अबतक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में रोष व गांव में तनाव व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि सामाजिक सदभावना बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ तत्काल गौवंश हत्या कानूनी के तहत कार्रवाई की जाय। अनुमंडल कार्यालय पहुंचने वालों में नीमडीह के जिला परिषद सदस्य असित सिंह पातर, लुपुंगडीह मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह सरदार, भाजपा युवा नेता आकाश महतो, विश्व हिंदू परिषद के कोल्हान सत्संग प्रमुख सह सरायकेला जिला प्रभारी मिथिलेश महतो, सुजीत साहू, बजरंगदल जिला संयोजक उमाकांत महतो, बजरंगदल जिला सह संयोजक भास्कर मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण गोराई, जगदीश पोद्दार, तनकोचा गांव से गोपाल सिंह , दिवाकर सिंह, सोनाराम सिंह, संजय सिंह, हीरामनी सिंह, पार्वती सिंह, सारथी सिंह सेकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे।

0 Comments