चांडिल (भास्कर मिश्रा) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर में चांडिल प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी कोटि के विद्यालयों के प्रभारियों की एक गुरुगोष्ठी बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत करते हुए बीपीओ गौरी प्रसाद लायक ने शिक्षकों को बताया कि सरकार से इस वर्ष आजादी की अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए दिशा निर्देश आये है। जिसके तहत इसबार प्रखण्ड के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में 11 अगस्त से 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रभातफेरी निकालनी है। जिसमे बच्चों को कागज या प्लास्टिक का झंडा किसी कीमत पर नही लेना है बल्कि कपड़े का तिरंगा लेना है जो कि नजदीक के पोस्ट ऑफिस से एकदम मिनिमम प्राइज में प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही प्रभातफेरी के दौरान बेनर पोस्टर सहित देश भक्ति स्लोगन का प्रयोग करना है। वही दूसरी तरफ 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 09:00 बजे अपने अपने विद्यालयों में झंडोतोलन करना है और शाम 05:30 बजे तिरंगा को ससम्मान उतार लेना है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को पूरी तरह सफल बनाना है जिसकी तैयारी अभी से शुरू करे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच देशभक्ति से जुड़ी क्रियाकलाप भी करवाना है। इधर, एमडीएम, छात्रवृत्ति, बच्चों के ड्रेस आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मोके पर बीपीओ गौरी प्रसाद लायक, बीआरपी कंचन पात्र, सीआरपी लालन कुमार सहित चांडिल प्रखण्ड के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

0 Comments