चांडिल : पाटा डाउन में शुरू हुआ टोल प्लाजा, नेताओ व ग्रामीणों ने स्थानीय को छूट एंव रोजगार देने की करी बात


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पाटा गांव के समीप टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 सड़क पर बनाया गया टोल प्लाजा मंगलवार को शुरू हो गया। अब सड़क पर आवागमन करने वाले मोटरसाइकिल को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को अच्छी सड़क के लिए टैक्स देना होगा। इसके बाद से अब चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के लिए जमशेदपुर जाना आना महंगा हो गया। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) द्वारा संचालित चांडिल के पाटा डाउन में बने टोल प्लाजा में चार पहिया वाहनों को एक तरफ के सफर के लिए 25 रुपये टोल टैक्स वसूला जाएगा। जबकि उसी दिन वापसी के लिए दोनों तरफ का टैक्स 40 रुपये देना होगा। वही चार पहिया वाहनों का मासिक शुल्क 835 रुपये तो मिनी बस के लिए 35 रुपये, उसी दिन वापसी पर 55 रुपये और मासिक शुल्क 1165 रुपये रखा गया है। बस व ट्रक के लिए एकल यात्रा पर 75 रुपये है। और उसी दिन वापसी पर 115 रुपये और मासिक पास ढाई हजार रुपये रखा गया है। थ्री एक्सल मालवाहक वाहन का एकल यात्रा पर 85 रुपये, उसी दिन वापसी पर 130 और मासिक पास 2835 रुपये है। चार से छह एक्सल मालवाहक वाहन का एकल यात्रा पर 120 रुपये, उसी दिन वापसी पर 180 रुपये वसूला जाएगा। जबकि चार से छह एक्सल मालवाहक वाहनों का मासिक शुल्क ₹4000 है।बता दे कि चांडिल के पाटा में टोल वसूलने का काम इंद्रजीत कंस्ट्रक्शन कर रही है।
पाटा में स्थानीय लोगों से सभी तरह के वाहन पर टाेल टैक्स वसूली शुरू होने के बाद क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व समाजसेवी टोल संचालक से मिले और चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को टोल टैक्स से राहत देने की मांग की। वहीं स्थानीय लोगों ने टॉल प्लाजा पर रोजगार देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि टॉल में बाहर के लोगों से काम कराना स्थानीय लोगों के साथ अन्याय होगा।
इधर, टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल के पाटा गांव के समीप बनाए गए टोल से 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले 106 गांव के लोगों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में टोल संचालक की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 315 रुपये लेकर ग्रामीणों को मासिक पास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उस मासिक पास के आधार पर स्थानीय वाहन जितनी बार चाहे वहां से गुजर सकते हैं। वहीं कृषि कार्य में उपयोग आने वाले ट्रैक्टर को टोल टैक्स के भुगतान से बिल्कुल मुक्त रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments