चांडिल (भास्कर मिश्रा) : पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण चांडिल निवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त तो है ही वही चांडिल बाजार स्थित रेलवे फाटक से लेकर गोलचक्कर तक जर्जर हुई सड़क पर मिट्टी डाल गड्ढों को भरने से स्थित ओर भी भयावह हो गई है। अदा-कदा हर घटने कोई न कोई दुर्घटना घटित हो रही है। गनीमत है कि कोई बड़ी दुर्घटना नही घटी। बता दे कि सड़क पर चिकनी मिट्टी डालने एंव झमाझम हो रही बारिश के कारण मिट्टी लेइ में तब्दील हो गई है जिससे दो चक्का बाइक तो छोड़िए चार चक्का कार भी फिसलन कर रही है। जिससे कई यात्री गिर जा रहे तो कई के साथ दुर्घटना होते होते बच रही है।
बता दे कि बीते दिनों ही उक्त सड़क को लेकर कई राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने आवाज तो उठाई मगर उसे अंजाम तक नही पहुंचाया। आज स्थिति इतनी भयानक हो गई है कि लोग आने जाने से डर रहे है। जबकि उक्त सड़क से ही अस्पताल, कोर्ट, बैंक कॉलेज से लेकर अन्य सुविधाओं के लिए लोग जमशेदपुर या बंगाल के बलरामपुर-पुरुलिया आना जाना करते है। राष्ट्रीय राजमार्ग 32 सड़क होने के बावजूद उक्त सड़क की यह दुर्दशा समझ से परे है वही जनता को हो रही परेशानियो पर कोई स्थानीय नेता मुखर हो आगे आने को तैयार नही जिस कारण ही आज चांडिल की जनता इस भयावह स्थिति में जीने को मजबूर है।
लोग जान हथेली पर रख अपनी रोजमर्रा के कार्य कर रहे है। जबकि उक्त सड़क से होकर की चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के उच्च से लेकर निम्न स्तर के पदाधिकारियों का आना जाना भी प्रतिदिन होता है। इधर लोगो का कहना है कि प्रशासन द्वारा यह कैसा मरम्मती कराया गया जो उल्टा राहगीरों के जान खतरे में डाल दे। इस तरह मिट्टी से गड्ढे को फिलिंग करना कही से उचित नही है। इधर स्थानी दुकानदारों का कहना है कि अभी बारिश है तो यह हाल है धूप निकलेगी तो क्या होगा। धूल बन यही मिट्टी लोगो का जीना मुहाल कर देगी। चांडिल की जनता को धूप हो या बारिश दोनो ही स्थिति में जीना दुश्वार हो जाएगा।
इधर नालों के जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं रहने के कारण बारिश का पानी सड़को एंव अगल बगल के लोगों के घरों में घुस रहा है। कई स्थानों पर तो सड़क नाला में तब्दील हो गया है।



0 Comments