चांडिल : पाटा टोल प्लाजा पर स्थानीय को छूट व रोजगार दिलाने की क्रेडिट लेने को होर सी मच गई है

NH33 सड़क पे चांडिल में स्थित पाटा टोल प्लाजा।

चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल स्थित राँची-टाटा नेशनल हाइवे 33 सड़क पर पाटा गांव के पास बने टोल प्लाजा चालू होते ही ग्रामीणों के हित मे कुछ राजनीतिक नेताओ ने लोगो की सुविधा के लिए स्थानीय को छूट एंव रोजगार देने को लेकर टोल वसूलने करने वाले इंद्रजीत कॉन्ट्रेक्टर जो कि उक्त टोल टैक्स का संचालक है के पदाधिकारियों से मिलकर वार्ता की और उनसे उक्त मसले पर सकारात्मक पहल पर आश्वासन भी मिला।
इसकी खबर कुछ अखबारों में प्रमुखता से छपी जिसके बाद उक्त मामले में क्रेडिट लेने के लिए होर सी मच गई। सभी बारी-बारी से पाटा टॉल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा लोगो के बीच जल्द ही समस्या के समाधान की बात कराने की बात कह रहे है। ज्ञात हो कि अब सड़क पर आवागमन करने वाले मोटरसाइकिल को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को अच्छी सड़क के लिए टैक्स देना होगा।
अब देखना यह है कि समस्या का समाधान कितना ओर कब होता है। एंव छूट के दायरे में किसे वे किन क्षेत्रों को शामिल किया जाता है। यह तो भविष्य के गर्भ में है। मगर अभी उक्त मामले पर राजनीति हाई लेबल पर है हर दिन कोई न कोई नेता समस्या लेकर टोल प्लाजा प्रबंधन से वार्ता करने पाटा पहुंच रहे है। इस तरह कल किस नेता की खबर प्रकाशित हो जाय कहना मुश्किल है।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि समस्या एंव उसके त्वरित समाधान को जो सबसे पहले मौका पर पहुंचे वही लोगो के हमदर्द नेता, बांकी तो नाम कमाने को देखा देखी राजनीति कर रहे है। इस तरह पहले आओ पहले लोगो के दिलो पर छा जाओ वाली राजनीति होनी चाहिए। वही ग्रामीणों ने कहा यही सब समस्याओं को देखते हुए अब महसूस हो रहा कि इंचागढ़ विधानसभा को स्थानीय जनप्रतिनिधी चाहिए। जो दिन या रात हमेशा यहां लोगो के बीच उपस्थित रह लोगो के सुख दुख में खड़ा रहे। न कि अखबारों के माध्यम से समस्याओं की खबर पढ़ने के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहूंचे।

Post a Comment

0 Comments