ईचागढ़ में एनएच से जुड़ी समस्याओं को लेकर केंद्रीय राजमार्ग मंत्री से मिले सांसद

केंद्रीयमंत्री से मिलते सांसद संजय सेठ।

चांडिल (भास्कर मिश्रा) : ईचागढ़ विधान सभाक्षेत्र के दो प्रमुख सड़क राँची टाटा एनएच 33 एंव टाटा पुरुलिया एनएच 32 से जुड़ी समस्याओं को लेकर आज सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान सांसद सेठ ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में एनएच-33 (चांडिल टाटा रोड) पर चांडिल से 1 किलोमीटर की दूरी पर नया टोल प्लाजा चालू किया गया है। इस टोल प्लाजा से बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण खेती किसानी व अन्य दैनिक कार्यों के सिलसिले में आना जाना  करते है। परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि उन्हें प्रतिदिन दैनिक कार्यों में जाने के लिए भी टोल टैक्स देना पड़ रहा है। सांसद ने आग्रह किया कि इस टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों के लिए आवागमन नि:शुल्क किया जाए ताकि स्थानीय ग्रामीणों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
*चांडिल बाजार बाईपास सड़क की खस्ताहाल को लेकर भी बात।*
वहीं सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एनएच 32 पर चांडिल बाजार में रेलवे ने एक बायपास रोड का निर्माण कराया है। इस बायपास रोड का निर्माण करके इसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंप दिया। किन्तु जब से यह सड़क बनी अपनी खस्ता हाल के लिए चर्चाओं के ही रही और अभी उक्त रोड की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। चांडिल बाजार की मुख्य सड़क होने के कारण प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती है और छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती है। इसके तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है।
*एनएच 32 की जर्जर स्थिति से अवगत करा, तत्काल इसके मरम्मत की मांग की।*
वही दूसरी तरफ सांसद संजय सेठ ने एनएच 32  (चांडिल धनबाद रोड) पर स्थित पिटकी रेलवे फाटक से जामडीह चौक तक सड़क की बदतर स्थिति से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया और बताया कि यहां पर एक ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है परंतु वर्तमान समय में आवागमन के लिए इसी सड़क का उपयोग हो रहा है। सड़क की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। आवागमन में कई प्रकार की परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। चार चक्का वाहन तो दूर दो चक्का वाहन भी पार करना मुश्किल हो जाता है। अतः तत्काल इस सड़क के मरम्मत और सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता है ताकि स्थानीय ग्रामीणों सहित उक्त दोनो एनएच पर आने जाने वाली लंबी दूरी के वाहनों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
*केंद्रीय मंत्री ने समस्याओं के त्वरित समाधान का संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश।*
सांसद संजय सेठ से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने इनकी बातों को गंभीरता से सुना और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सक्षम अधिकारियों को फोन कर, इन सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments