अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की चांडिल अंचल इकाई का हुआ पुनर्गठन, जाने किनको मिली नई जिम्मेदारी


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर के सभागार में शुक्रवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल इकाई के पुनर्गठन हेतु एक बैठक किया गया ,जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में  अझाप्राशिस के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक चंद्र दत्ता एवं सरायकेला जिला कमेटी के संगठन सचिव तरणी प्रसाद साहू उपस्थित थे। वही बैठक में प्रखंड में कार्यरत सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत में निवर्तमान अध्यक्ष सुदामा मांझी एवं सचिव गंगा सागर मंडल के द्वारा पुराने कमेटी को भंग किया गया एवं सर्वसम्मति से शिक्षक हित में सदैव तत्पर रहने वाले एवं शिक्षकों के हर एक छोटी बड़ी समस्याओं में सहयोग करने वाले  शिक्षक शिक्षिकाओं को सर्वसम्मति से चिन्हित कर पदवार निर्वाचित किया गया। जिसमे अध्यक्ष अमर कुमार उरांव व उपाध्यक्ष सुषमा बनर्जी एंव राजू महतो को बनाया वही सचिव रमण रंजन महतो ओर संयुक्त सचिव शीला झा ओर आशीष कुमार मंडल को चुना गया एंव संगठन सचिव रामकमल शाण्डिल्य एंव सह संगठन सचिव मंजूषा महतो ओर कोषाध्यक्ष राकेश कुमार तो सह कोषाध्यक्ष भानु प्रताप स्वांसी को एंव प्रेस प्रवक्ता संदीप कुंडू को बनाया गया। वही सलाहकार के रूप में सदस्यों को एंव कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कुल नो शिक्षकों को मनोनीत किया गया। जिसके बाद सभी नव निर्वाचित सदस्यों के पद ग्रहण एवं शपथ ग्रहण के पश्चात सभा का समापन पूर्व सचिव गंगा सागर मण्डल ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को सुभकामनाये देते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन देकर किया।

Post a Comment

0 Comments