टाटा-झाड़ग्राम ट्रेन का परिचालन शुरू, भाजपा ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई


 चांडिल (भास्कर मिश्रा) : टाटा-झाड़ग्राम भाया चांडिल, पुरुलिया ट्रेन का परिचालन पुनः शुरू होने पर भाजपा नेता और कार्यकर्त्ताओं ने खुशी जताई है। एंव सांसद संजय सेठ को धन्यवाद दिया। सोमवार को पुरुलिया से चांडिल स्टेशन पहुंचे भाजपा नेता और कार्यकर्त्ताओं ने ट्रेन के चालकों को माला पहनाकर अभिनंदन किया और उनका मुंह मिठा कराया। भाजपा नेता और कार्यकर्त्ताओं ने ट्रेन पर सवार यात्रियों को भी मिठाई खिलाकर खुशी जताई। मोके पर बीजेपी नेत्री सारथी महतो ने कहा कि टाटा झाड़ग्राम भाया चांडिल पुरुलिया ट्रेन के परिचालन शुरू होने पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। कोरोना काल के दौरान ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। जिसे बीजेपी पार्टी द्वारा अथक प्रयासों से अब ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होने पर लोगों को आवागमन करने में सहूलियत होगी।

इस अवसर पर रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य दिवाकर सिंह ने सांसद संजय सेठ को धन्यवाद देते हुए कहा कि यात्रियों की मांग को देखते हुए अन्य यात्री ट्रेनों का परिचालन भी जल्द से जल्द शुरू किया जाए। क्षेत्र के सांसद संजय सेठ के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद अभी स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है रेल यात्रियों को पूर्व की भांति आवागमन की सभी सुविधा चांडिल स्टेशन पर मिलने लगेगी। केंद्र सरकार यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने का काम कर रही है l स्टेशन में यात्री सुविधा और बेहतर करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। दिवाकर सिंह ने चांडिल रेलवे स्टेशन निरीक्षण के क्रम में यात्री एलाउंसमेंट सिस्टम, साफ सफाई , और स्टेशन में प्लेटफार्म मेंटेनेंस कार्य की घटिया गुणवत्ता से काम होने पर ठेकेदार और इंजीनियर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले को रेल मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति की बैठक में डीआरएम के समक्ष उठाया जाएगा एवं गुणवत्ता की जांच की जाएगी ।

इस मौके पर भाजपा नेत्री सारथी महतो, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, जिला सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार, रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य दिवाकर सिंह, सांसद के चांडिल प्रखंड प्रतिनिधि विशाल चौधरी, बलराम महतो, मंडल अध्यक्ष खगेन महतो, प्रभात पोद्दार, आनंद गौड़, राजू दत्ता, चुनु साव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments