श्रावण की आखरी सोमवारी पर दलमा पहुंचे लाखों श्रद्धालु, बजरंग कावरिया संघ चांडिल ने की भंडारे की व्यवस्था


 

चांडिल (भास्कर मिश्रा) : श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को लेकर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु शिवालयों में भगवान शिव की पूजा के लिए कतारबद्ध नजर आए। इसी क्रम में शहर के प्रसिद्ध दलमा शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक, बेलपत्र, पुष्प आदि पूजन सामग्री से भगवान भोले से प्रार्थना कर रहे थे। इस दौरान पूरा दलमा क्षेत्र एंव मंदिर परिसर ओम नमः शिवाय, बम-बम भोले के जयघोष से गुंजायमान था। वही दूसरी तरफ बजरंग कांवरिया संघ चांडिल द्वारा पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए भंडार की व्यवस्था की गई थी जिसमे मुख्यतः राजू गुप्ता, अनंतो अड्डये, मनोज कुमार, प्रबीर सिंह, जितेन प्रामाणिक व चंदन वर्मा आदि ने अहम सहयोग दिया।

इधर दलमा मन्दिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि सावन माह में अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ सुबह से ही लगी हुई है। हमलोग खुद एक किलोमीटर लम्बी लाइन लग पूजा करने मन्दिर पहुंचे है। उसने बताया कि यहां ऐसी मान्यता है कि पूजा पाठ करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण होती है। बता दे कि आखरी सोमवारी को लेकर मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था एंव आसपास खाफी संख्या में फल-फूल के दुकान लगे हुए थे जिससे यहाँ दलमा पहाड़ के टॉप पर पहुंच कर किसी श्रद्धलु को किसी चीज का दिक्कत नही हो। मंदिर का सुबह का दृश्य इतना मनमोहक था कि श्रद्धालु अपने आप को रोक नही पा रहे थे। ओंस से चारो तरफ कोहरा छाया हुआ था और सभी श्रद्धालु लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वही दलमा बाबा कमिटी की लचर व्यवस्था के कारण पूजा करने आए श्रद्धालुओं को जाम, पूजा की बेतरतीब व्यवस्था सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।

वही दलमा के शुरुआती में ही दलमा बजरंग दल समिति द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई थी जिससे दलमा बाबा शिव पूजा करने पहुंचे महिला पुरुष बम को कोई दिक्कत नही हो।

Post a Comment

0 Comments