चांडिल के बिरिगोड़ा निवासी दिलीप महतो के गायब होने और बरामदगी के पीछे बड़ी साजिश, एसपी बोले साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं होगी कार्रवाई, सड़क जाम करनेवालों की पहचान करने का भी दिया निर्देश



चांडिल : ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो के बीते मंगलवार को रहस्यमई तरीके से गायब होने और नाटकीय ढंग से बरामद होने के पीछे कई राज छुपे हैं, जिसे संभवत शुक्रवार को पुलिस बेनकाब कर सकती है. यह भी संभव है कि पुलिस वैसे लोगों पर भी कार्रवाई कर सकती है जिन्होंने NH-33 को घंटो जाम कर प्रदर्शन किया था. गुरुवार देर शाम यह खबर आई कि कारोबारी दिलीप महतो को चांडिल पुलिस ने धालभूमगढ़ से सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई. सूत्रों की अगर मानें तो दिलीप महतो को पुलिस ने हावड़ा से बरामद किया. सूत्र यह भी बताते हैं कि दिलीप महतो कहीं बाहर भागने की फिराक में था. इसके अलावा जो जानकारी हमें मिली है, उसके अनुसार घटना के बाद से दिलीप महतो सिम बदलकर अपने परिवार वालों के संपर्क में था. उनकी हर गतिविधि की जानकारी परिवार वालों को थी, बावजूद इसके परिवार वालों ने पुलिस को गुमराह किया. इतना ही नहीं भीड़ को उकसा कर सड़क जाम भी करवाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि फिलहाल पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. संभवत एक- दो दिन में इसका खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है, कि सड़क जाम कर जनजीवन को अस्त- व्यस्त किया गया और पुलिस प्रशासन को परेशान किया गया. वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा।
9155545300

Post a Comment

0 Comments