चांडिल जयदा मन्दिर स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा की गई गंगा आरती, नदी की साफ-सफाई व संरक्षण का दिया संदेश

चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चांडिल प्रखंड के ऐतिहासिक जयदा मंदिर स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पर मकर संक्रांति पर्व के विशिष्ट अवसर पर गुरुवार को भारतीय संस्कृति की पर्याय हमारी नदियों क संरक्षण के मद्देनजर बुद्धा एकेडेमी सांस्कृति विभाग और ऐतिहासिक जयदा शिव मंदिर के महंत केशवानन्द सरस्वती जी के द्वारा स्वर्णरेखा नदी पूजन और गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मोक्षदायिनी सुवर्णरेखा नदी पर गंगा आरती कर आभार जताया। जयदा मंदिर स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पर इस ऐतिहासिक परम्परा की सुरुवात करते हुए विभिन्न वैदिक आयोजनों के माध्यम से आम जनमानस तक सुभ सन्देश पहुंचाने का कार्य एंव उसी सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से गंगा आरती कार्यक्रम का सफल आयोजन जयदा स्थित ऐतिहासिक बुढ़ाबाबा शिव मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती की अगुवाई में बुद्धा अकादमी की ओर से ग्रामीणों के सहयोग से किया गया था। गंगा आरती के उपरांत जयदा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती ने कहा कि इस प्रकार के अनुष्ठान से लोगों के बीच नदी को साफ व पवित्र रखने के लिए जागरुकता आएगी। लोगों के बीच नदियों के महत्व की जानकारी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सुवर्णरेखा नदी मोक्षदायिनी नदी है। झारखंड से निकलने वाला सुवर्णरेखा नदी सीधे महासागर में मिलती है। इसी नदी के बालू से अब भी सोने के कण मिलते हैं। सुवर्णरेखा नदी लोगों के पेट भरने का भी काम करती है। आज भी हजारों परिवार इस पर निर्भर है। इस नदी का संरक्षण, सफाई व पवित्र रखना भी हमसभी का धर्म है। मौके पर बुद्धा अकेडमी के निर्देशक कृष्णा बेहरा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में जागरूकता अभियान चलाना व नदियों के महत्व को बताना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आने वाले समय में भी किया जाएगा। जिससे लोग धीरे धीरे नदियों से जुड़े एंव इसके साफ-सफाई एंव पवित्रता बनी रहे। उन्होंने कहा आज पहले प्रयास में ही अच्छी शुरुआत से लोगो मे अच्छा सन्देश जाएगा। और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ेंगे। ओर आने वाले समय मे हमारे देखा देखी हमारी अगली पीढ़ी भी इस अभियान को सुचारू रखेंगे। यही महसभी के लिए अच्छी एचीवमेंट होगा।

रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा, चांडिल।

9155545300



Post a Comment

0 Comments