चांडिल : सांसद संजय सेठ के प्रयास से चांडिल स्टेशन पर होगा हटिया हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव, अन्य ट्रेनों का ठहराव भी बहुत जल्द


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : सांसद संजय सेठ जी का किया गया निरन्तर प्रयास, आज सफल हुआ, रेलवे मंत्रालय ने चांडिल स्टेशन पर 18615/16 "हटिया हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस" ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति दे दी गई है। का सूचना पत्र मिला है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के खत्म होने के बाद से क्षेत्र की जनताओं की समस्याओं को देखते हुए पहले चांडिल स्टेशन पर रुकने वाली दर्जनों ट्रेनों के पुनः ठहराव नही होने के कारण हो रही दिक्कतों को लेकर रेलवे मंत्रालय को सांसद संजय सेठ ने 2021 से लगातार पत्राचार कर अवगत कराते हुए सभी ट्रेनों की पहले की तरह चांडिल स्टेशन पर ठहराव की मांग करते हुए प्रयासरत रहे है। उन्होंने हमेशा आमजन को आश्वस्त किया कि देर हो रही किन्तु ट्रेनों का ठहराव होगा और जरूर होगा। ओर 23 जनवरी को रेलवे मंत्रालय से मिले पत्र के बाद चांडिल वासियों को उम्मीद जगी है कि अंततः कोरोना काल मे बन्द हुए सभी ट्रेनों का ठहराव एक न एक दिन सांसद संजय सेठ के प्रयासों से जरूर चांडिल स्टेशन पर होने लगेगा, जिसकी शुरुआत हटिया हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव से हो चुकी है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि में हमेसा काम कर के दिखाने में विश्वास रखता हूँ हर काम मे राजनीति करना मेरी फितरत नही, कुछ लोग तो पत्र भी लिखते है तो इतना प्रचार प्रसार करते हैं कि जैसे कल ही सब ठीक हो जाएगा। मेरा प्रयास रहता है काम पहले हो ओर काम अच्छा है तो चर्चा खुद जनता करेगी। उन्होंने कहा आने वाली समय मे अन्य सभी ट्रेनों का ठहराव होगा।

रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा।

9693302060

Post a Comment

0 Comments