चांडिल (भास्कर मिश्रा) : नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी रेलवे फाटक के दोनों तरफ निवास कर रहे लोगो की प्रदूषण, धूल व जर्जर सड़क की समस्याओं पर पिछले दो माह से विचार कर रहे चांडिल हाइवा ऑनर एसोसिएशन ने अंततः 11 सदस्यों की एक टीम बनाकर लोगो की समस्याओं की स्थाई समाधान निकालने की ठानी और उक्त कमिटी का अध्यक्ष प्रीतम राज सिंह उर्फ राजू सिंह को बनाया गया। बता दे कि पहले से ही चांडिल हाइवा ऑनर एसोसिएशन ने आस-पास के क्षेत्र में पानी छिड़काव को बीस-बीस हजार लीटर की दो टेंकर लगा रखे थे। लेकिन इससे समस्या कुछ हदतक कम तो हुई पर प्रदूषण- धूल से पूर्ण निजात मिलता दिख नही रहा था।
जिसके बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने एक टीम गठित की एंव निर्णय लिया कि NH 32 सड़क किनारे चिंगरीडीह गांव स्थित धर्म काटा से पितकी रेलवे फाटक के बगल से होते हुए रेलवे स्टेशन तक स्थित यार्ड की अंतिम छोड़तक कुल दो किलोमीटर तक 75 वाटर स्प्रिंगल पॉइंट्स लगाई जाएगी। इसी कार्य का चांडिल हाइवा ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को नारियल फोड़कर शुभारंभ किया एंव कई हाइवा में तिरपाल का वितरण भी किया व सड़क की गढ्ढों को भरने की शुरुवात की गई। इस दौरान वहां लिफ्टर मालिक राकेश वर्मा, हाइवा एसोसिएशन के दुर्गा प्रसाद सिंह, राजू दत्ता, मनोज सिंह, राजू सिंह, श्रवण कुमार महतो आदि उपस्थित रहे।
जिसके बाद कमिटी के अध्यक्ष राजू सिंह ने एसोसिएशन की योजना विस्तार से बताते हुए कहा कि नेशनल हाईवे 32 सड़क निर्माण के संवेदक की अनदेखी ओर लापरवाही की भरपाई कर रही चांडिल हाइवा ऑनर एसोसिएशन उन्होंने बताया उक्त क्षेत्र में सभी 75 वाटर स्प्रिंगल लगने के बाद सालो भर चौबीसों घण्टे पितकी फाटक के आसपास की क्षेत्रों में निरन्तर पानी छिड़काव किया जाएगा। जिसके लिए चार लेबर रखा जाएगा जिसका काम सिर्फ पानी छिड़काव करना रहेगा। इससे चार स्थानीय युवक को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगी। वही हाइवा एसोसिएशन ने प्रदूषण-धूल खत्म करने एंव लोगो को कोई असुविधा न हो इसके लिए माल लेकर जाने वाली प्रत्येक हाइवा गाड़ियों में वेसे तो तिरपाल लगी रहती है फिर भी अब उसपर निरन्तर ध्यान रखा जाएगा ओर जिस भी हाइवा में फ़टे तिरपाल दिखेगा उसे नया तिरपाल वितरण किया जाएगा।
इस तरह फ्री तिरपाल देने की व्यवस्था सालो भर किया जाएगा। जिससे सड़को पर कोई माल नही गिरे ओर आस-पास व राहगीरों को कोई समस्या न हो। इधर क्षेत्र के पूर्व मुखिया गौरी शंकर सिंह सरदार ने कहा कि पितकी रेलवे फाटक के दोनों तरफ आस-पास नेशनल हाइवे 32 सड़क पर बने गढ्ढों को भी एसोसिएशन की तरफ से निरन्तर भरा जाता रहेगा जिससे अन्य असुविधा नही हो। उन्होंने कहा कि वैसे तो NH32 सड़क पर प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में भारी एंव हल्की वाहन चलते है। लेकिन चांडिल हाइवा ऑनर एसोसिएशन ने हमेशा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह किया है और कर रहे है।
ज्ञात हो कि उक्त रेक से चांडिल व आस-पास के दर्जनों गांव के सैकड़ों युवक अपना रोजी रोटी कमा रहे है। वही कुछ लोगो को परेशानिया हो रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए रेक के लिफ्टर मालिक राकेश वर्मा एंव चांडिल हाइवा ऑनर एसोसिएशन ने सालो भर बारहो माह के लिए स्थाई समाधान निकाल लिया है। जिसपर विगत कई माह से आपस मे चर्चा चल रही थी।
आज शनिवार को इस कार्य का शुभारंभ किया गया। रेक संचालक राकेश वर्मा एंव सभी हाइवा मालिकों ने स्थाई समाधान की शुरुआत की दिशा में आगे बढ़कर वह काम कर दिखाया जो कोई सोंच भी नही सकते थे। वहा उपस्थित पूर्व मुखिया सहित कुछ लोगों ने कहा कि रेक संचालक ने हमेशा सब का साथ सबका विश्वास और सबका विकास चाहते हुए हमेशा चाँडिलवासियो के लिए अच्छा कार्य किया व निर्माण लिया है। आज उन्होंने हरेक दिन पानी का छिड़काव करने की व्यवस्था कर, सभी हाइवा में तिरपाल की व्यवस्था कर एंव सड़क के गड्ढो को भरने की दिशा में निर्णय लेते हुए इसकी शुरुआत की हैं तो निश्चय ही यह सराहनीय कार्य है जिसकी प्रशंसा करनी चाहिए। एंव इसका सुखद परिणाम दूरगामी होगा। मौके पर राकेश वर्मा, पूर्व मुखिया गौरी शंकर सिंह सरदार, दुर्गा प्रसाद सिंह, राजू दत्ता, मनोज सिंह, राजू सिंह, खोगेन महतो, श्रवण कुमार महतो, दुर्गा चौधरी, बंसी कुंडू, शांति दाँ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - भास्कर मिश्रा।
9155545300






0 Comments