चांडिल : सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन हुआ सुदामा - कृष्ण संवाद, भावविभोर हुए श्रद्धालु, हजारों श्रद्धालुओं में वितरित किया गया धार्मिक ग्रंथ

चांडिल में अनुपानंद महाराज जी द्वारा भागवत कथा वाचन।
 

चांडिल (भास्कर मिश्रा) : सार्वजनिक सत्संग समिति, चांडिल की ओर से साधु बांध मठिया में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा वाचन को सोमवार को विराम दिया गय। इस ज्ञान यज्ञ के दौरान लगातार सात दिनों तक सन्ध्या तीन बजे से शाम 7 बजे चार घण्टे तक चांडिल की हजारो श्रद्धालु श्रीमद भागवत कथा में लीन रहे। बता दे कि बीते एक फरवरी को 501 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा के बाद शुरू हुई भागवत कथा में प्रतिदिन दूर-दराज से हजारो भक्तों का हुजूम उमड़ रहा था। इस दौरान पूरा चांडिल बाजार का वातावरण राधे-कृष्ण में भक्तिमय रहा। इस अनुष्ठान में वृंदावन से आए हुए कथावाचक अनुपानंद महाराज द्वारा व्यासपीठ से श्रीमद्भागवत कथा का पाठ किया गया।  वहीं, मंगलवार को कथावाचन के अंतिम दिन दिनांक 8फरवरी को मठिया प्रांगण में भंडारा का आयोजन किया गया है। वहीं, कथा के बीच होने वाले भजनों व झांकियो से श्रद्धालु उत्साहित होते रहे। सोमवार को सात दिवसीय भागवत कथा के समापन अवसर पर ब्रज की होली का आयोजन किया गया। जिसमे सभी श्रद्धालु झूमने गाने लगे।

इसमें कथावाचक अनुपानंद महाराज ने श्रीकृष्ण द्वारा गोपियों संग होली खेलने और प्रभु के नटखटपन का उल्लेख किया। ब्रज की होली के संगीत में श्रद्धालु भी झूम उठे। इस दौरान मठिया आश्रम राधे राधे, जय श्रीकृष्ण, जय सियाराम के जयकारों से गुंजामय होता रहा। इस अवसर पर सार्वजनिक सत्संग समिति, चांडिल के मुख्य संरक्षक तथा "सेवा ही संकल्प है" के संस्थापक राकेश वर्मा के सौजन्य से श्रद्धालुओं के बीच निःशुल्क एक हजार श्रीमद्भागवत गीता पुस्तक का वितरण किया गया। इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक राकेश वर्मा ने कहा कि इस सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा पाठ में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और भागवत कथा का रसपान किया। उन्होंने कहा कि भागवत गीता सनातनियों की पहचान है, इस पहचान को संरक्षित रखने के उद्देश्य से हजारों श्रद्धालुओं को निशुल्क गीता दिया गया है। गीता प्राप्त करने वाले श्रद्धालु घर जाकर इसका श्रवण करेंगे ओर अपने बाल-बच्चों को भी पढ़ने को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद भी उनसे संपर्क कर इच्छुक लोग भागवत गीता या अन्य कोई भी धार्मिक ग्रंथ की पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं। राकेश वर्मा ने बताया कि बुधवार को मठिया आश्रम परिसर में ही विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। जो दोपहर एक बजे देर रात तक चलेगी। इस अवसर पर समिति के मुख्यसनरक्षक महंत इन्द्रानंद सरस्वती महाराज व राकेश वर्मा, संरक्षक बोने सिंग सरदार, मनोज सिंह, रामू महतो अध्यक्ष मनोज वर्मा, उपाध्यक्ष शेखर चौधरी, राजू दत्ता, सोनू श्रीवास्तव, अपीन कालिंदी, नंदलाल गोस्वामी, कालोसोना महतो, महासचिव चंदन वर्मा, सचिव भास्कर मिश्रा, राहुल वर्मा, परमानंद पसारी, कोषाध्यक्ष अनंतो आडये, संयोजक मण्डली में शशि मिश्रा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments