इस प्रकार के आयोजन से बढ़ती है हर वर्ग के युवाओं में खेल के प्रति रुचि, इस टूर्नामेंट में भाग लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं : राकेश वर्मा


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल स्टेशन स्थित उगडीह मैदान में 19 फरवरी 2023 दिन रविवार को ईसीसी लेजेंड प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। बता दे कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुपर चैलेंजर्स और रॉयल फाइटर के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में "सेवा ही संकल्प है" के संस्थापक सह समाजसेवी राकेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जहां खेल आयोजकों द्वारा राकेश वर्मा का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। जिसके बाद राकेश वर्मा सहित मौके पर उपस्थित अन्य गणमान्यों ने मैदान में उपस्थित दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें खेल भावना के साथ क्रिकेट खेलते हुए अपने फाइनल लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। खेल शुरू होने एवं एंपायर द्वारा टॉस करने के बाद जहां सुपर चैलेंजर्स चांडिल ने टॉस जीतते हुए पहली पारी में धुआधार बल्लेबाजी करते हुए पंद्रह ओवर में 180 रन का लक्ष्य रखा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल फाइटर चांडिल टीम ने पंद्रह ओवर में 9 विकट खोकर 165 रन में ही सिमट गई। इस तरह सुपर चैलेंजर्स चांडिल ने जीत का शिखर फतह कर लिया। अथितियों ने टूर्नामेंट में बेहतर प्रर्दशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया। अंत में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राकेश वर्मा ने विजेता टीम सुपर चैलेंजर्स चांडिल को विजय ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बता दें की यह क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 22 जनवरी 2023 को दर्जनों टीमौ के साथ हुआ था। जिसका रविवार को फाइनल के साथ सुपर चैलेंजर्स चांडिल की जीत से टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश वर्मा, मनोहर सिंह, मंगल मांझी, तारक कुमार पति, भोला सिंह सरदार, राजू सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राजू दत्ता समेत कमिटी के सभी सक्रिय सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा।
9155545300

Post a Comment

0 Comments