नीमडीह : महाशिवरात्रि पर आयोजित यह कार्यक्रम हमसभी को एकसूत्र में जोड़ने का एक जरिया - राकेश वर्मा

कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करते राकेश वर्मा।

चांडिल (भास्कर मिश्रा) : स्टेशन स्थित उगडीह मैदान में महाशिवरात्रि पर शिव पूजा कमिटी के द्वारा आयोजित एक दिवसीय ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम की शुरुआत "सेवा ही संकल्प है" के संस्थापक सह "हर घर धार्मिक ग्रंथ" की शुरुआत करने वाले समाजसेवी राकेश वर्मा ने फीता काट कर की। इस आयोजन में बाहर से आए हुए प्रसिद्ध कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए राकेश वर्मा ने कहा- यह खुशी की बात है कि उगडीह मैदान के इस ग्राउंड में महाशिवरात्रि के अवसर पर जो रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। यह हमसभी को एक सूत्र में जोड़ने का एक जरिया है।

लोग अपनी संस्कृति से जुड़े यही मेरी कामना है। सनातन संस्कृति सबसे पुरानी है जिसका प्रचार प्रसार अब आज के युवाओं के हाथ है उसमें हमलोगों का जितना सहयोग होगा जरूर देंगे। इस कार्यक्रम में उमड़ा लोगों का हुजुम दर्शता है कि हमसब एक मुट्ठी की तरह मजबूत व एक है। उन्होंने आने वाले वर्षों में इससे भी भव्य आयोजन होने की आशा जताई। वही राकेश वर्मा ने इस भव्य और सफल आयोजन के लिए शिव पूजा कमिटी की पूरी टीम की तारीफ की और सभी को शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर मुखिया भोला सिंह, आकाश दास, दुर्गा प्रसाद सिंह, राजू सिंह, नितेश तिवारी उपस्थित थी।


रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा, चांडिल।

9155545300

Post a Comment

0 Comments