चांडिल : लोरियल प्रोफेशनल सेलून के पाँच वर्ष पूरे होने पर SDM ने केक काटकर दी संचालको को बधाई व शुभकामनाएं


 चांडिल (भास्कर मिश्रा) : बाजार स्थित नेशनल हाईवे 32 किनारे यूनियन बैंक के ऊपर संचालित लोरियल प्रोफेशनल सेलून के गुरुवार को सफलता पूर्वक पाँच वर्ष पूरे होने की खुशी में सेलून के संचालक रवि प्रामाणिक व राकेश प्रामाणिक द्वारा चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा के हाथो केके काट कर खुशियां जाहिर की ओर इस अवसर पर अगले दो दिनों तक सेलून आने वाले ग्राहकों को किसी भी तरह के कटिंग पर कुछ न कुछ छूट देने की घोषणा की वही सभी स्टाफ के साथ पूरे लोरियल को सजाकर कर एक सुदूरवर्ती क्षेत्र में कई संघर्ष के साथ पाँच वर्ष पूरा कर एक संदेश दिया कि नियत सही हो तो सफलता मिलना तय है। वही एसडीएम रंजीत लोहरा ने कहा कि चांडिल जैसे सुदूर क्षेत्र में पाँच वर्ष पहले शुरू हुई लोरियल सेलून आज अपने दम पर पांव जमाया जिसकी मुझे खुशी है क्योंकि इस तरह के सेलून प्रायः बड़े शहरों जैसे रांची या जमशेदपुर क्षेत्रों में होते है। लेकिन राकेश व रवि प्रामाणिक ने जो साहस दिखा कर इस लोरियल को यहां जमाया यह काबिले तारीफ है। और मेरी इक्छा है कि इसका ब्रांच नीमडीह व इंचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में भी खोले। वही रवि प्रामाणिक ने कहा कि वे पहले खुद स्टाइलिस हेयर कटिंग करवाने को जमशेदपुर जाते थे। फिर उन्होंने सोंचा क्यो न इस तरह के सुविधा चांडिल वासियो को उपलब्ध कराया जाय। ओर आज हमसभी यहां तक पहूंचे है। सबका साथ रहा तो इसके अन्य ब्रांच भी अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में खोलूंगा। इस अवसर पर लोरियल प्रोफेशनल के सभी स्टाफ उपस्थित थे।

रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा।
9155545300

Post a Comment

0 Comments