जेएमएम केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा से गुहार : तमिलनाडु में फंसे मजदूरों को सकुशल घर वापस लाने के लिए परिजनों ने लगाई गुहार


 चांडिल (भास्कर मिश्रा) : तमिलनाडु में फंसे चांडिल प्रखंड अंतर्गत सुकसारी के दस मजदूरों के परिजनों ने सोमवार की शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा से मिले। मजदूरों के परिजनों ने पप्पू वर्मा से गुहार लगाई कि तमिलनाडु में काम कर रहे सुकसारी गांव निवासी दस मजदूर को कंपनी ने निकाल दिया साथ ही बिगत तीन माह का मानदेय भी नही दिया गया है। जिससे मजदूरों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। मजदूरों के परिजन ने पप्पू वर्मा को बताया कि वे सभी ट्रेन पर नही चढ़ सके जिससे टिकट भी बर्बाद हो गई और अब पैसे भी नही होने के कारण वहां से लौटने सहित खाने-पीने पर समस्या उत्पन्न हो गई है। परिजनों ने बताया कि वहां के क्षेत्रीय भाषा तमिल नहीं जानने वाले मजदूरों के साथ मारपीट किया जा रहा हैं। ट्रेन में भी टीटी व तमिल लोगों द्वारा मजदूरों से मारपीट की जा रही है। मजदूरों की जान खतरे में हैं। परिजनों ने पप्पू वर्मा से मजदूरों को सकुशल लाने की उचित व्यवस्था करने की मांग की गई। इधर सारी समस्याओं से अवगत होने के पश्चात सबसे पहले पप्पू वर्मा ने मजदूरों से बात की और उन्हें तत्काल फ़ोन पे के माध्यम से दस हजार रुपया भेजा। और खाना खाने के बाद टिकट कटवाकर लौटने को कहा साथ ही हर समय हर तरह से मदत करने की बात कहते हुए मजदूरों को आश्वासन दिया कि उन लोगों को सकुशल वापस लाया जाएगा। उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें कि सुकसारी के 10 मजदूर तमिलनाडु में फंसे हैं। कोई सूचना या परेशानी होगी तो मजदूरों को अपने परिजनों से सम्पर्क कर मुझे तत्काल सूचना देने को कहा। परिजन चिंतित हैं। फंसे मजदूरों में माका कालिन्दी, सुमन कालिन्दी, पुइटू कालिन्दी, गुडू कालिन्दी, नाटू कालिन्दी, शिबाय लोहार, गुडुदास कालिन्दी, मुइटू कालिन्दी, शिबू कालिन्दी, राजेश कालिन्दी सामिल हैं। इनसभी मजदूरों को शुक्रवार को सकुशल जमशेदपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया एंव उनके परिजनों सहित चांडिल लाने की व्यवस्था की गई। पप्पू वर्मा ने सबका माला पहनाकर स्वागत किया। ओर सभी के सकुशल पहुँचने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा यहां नए रोजगार का सृजन करना होगा जिससे युवाओ को पलायन नही करना पड़े। अब इनके रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments