चांडिल रामगढ़ गांव में इस वर्ष धूमधाम से मनाई जाएगी चड़क पूजा, समिति सदस्यों ने की तैयारी बैठक


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल प्रखंड के नेशनल हाईवे 33 सड़क किनारे स्थित रामगढ़ गांव में इस वर्ष 24 व 25 अप्रैल को चड़क पूजा का आयोजन भव्य रूप से करने को लेकर समिति व ग्रामीणों ने की तैयारी बैठक। प्रतिवर्ष होने वाले इस ऐतिहासिक पूजा को लेकर रविवार को गाँव के शिव थान प्रांगण में आयोजन समिति की बैठक रवींद्रनाथ सिंह सरदार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इस वर्ष होने वाली चड़क पूजा के दौरान दो दिवसीय मेला के आयोजन की रूपरेखा तय की गई. बता दे कि रामगढ़ गांव में प्रतिवर्ष धूमधाम से होने वाले चड़क पूजा के दौरान धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। लेकिन कैराना संक्रमण काल मे सिर्फ रीति रिवाज से पूजा की गई थी। इस वर्ष चड़क पूजा को लेकर ग्रामीणों का उत्साह चरम पर देखा जा रहा है। बैठक में चड़क पूजा के दौरान रामगढ़ में दो दिवसीय धार्मिक व सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शुमार छऊ नृत्य और छपल डांस आयोजित करने को लेकर चर्चा किया है। आगे की तैयारी निरन्तर बैठक कर समिति सदस्यों द्वारा लिया जाता रहेगा। बैठक में रामगढ़ गांव के ग्राम प्रधान कालीपद सिंह, वार्ड सदस्य वृंदावन सिंह, पूजा कमेटी के सचिव बद्रीनाथ मार्डी, लाया गुलाब सिंह, शिवचरण सिंह, सुराई मांझी, अजय सिंह, पद्मलोचन सिंह, शिवशंकर सिंह, रासबिहारी सिंह, अशोक सरदार, बाबु लोहार, रवींद्र बेसरा, सुनील माहली, करन सिंह, लक्ष्मण सिंह, गंगाधर सिंह, असित सिंह, मंगल मुर्मू, बुद्धदेव सिंह, सुगंध सिंह, बुधु मांझी एवं दर्जनों अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा, चांडिल।
9155545300

Post a Comment

0 Comments