चांडिल (भास्कर मिश्रा) : पुरुलिया-जमशेदपुर नेशनल हाइवे-32 पर चांडिल अनुमंडल के पितकी रेलवे फाटक और आसपास के क्षेत्र में उड़ने वाली धूल का निदान हो गया है। ज्ञात हो कि विगत दिनों हाईवा डंपर आनर एसोसिएशन चांडिल के द्वारा पितकी फाटक से चिंगड़ीडीह धर्मकांटा तक वाटर स्प्रिंकल से पानी का छिड़काव कार्य का शुभारंभ किया गया था जो शनिवार से शुरू कर दिया गया है। जिससे अब सड़क पर उड़ने वाली धूल की समस्या के निराकरण के लिए एसोसिएशन द्वारा नियमित रूप से पानी का छिड़काव शुरू किया गया है। चांडिल हाईवा डंपर ऑनर एसोसिएशन ने सड़क के किनारे लगाए गए लगभग 20 स्प्रींकल का क्षेत्र के मुखिया, ग्राम प्रधान व प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर व वाटर स्प्रिंकल का बटम दबाकर शुभारंभ किया। वाटर स्प्रिंकल का शुभारंभ के अवसर पर चांडिल प्रखंड के उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह सरदार, चांडिल के मुखिया मनोहर सिंह सरदार, रसुनिया के मुखिया मंगल मांझी, रुचाप के मुखिया प्रतिनिधि बनू सिंह सरदार, ग्राम प्रधान गौरी शंकर सिंह सरदार, मनोज सिंह, पवित्र सिंह, विश्वनाथ गोप, राजू सिंह, राजू दत्ता, आलोक महतो, बाबू पाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान भोला सिंह सरदार ने कहा हाईवा डंपर ऑनर एसोसिएशन ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सड़क पर स्प्रींकल के माध्यम से पानी छिड़काव कर राहगीरों सहित आस-पास के क्षत्र में उड़ते धुलकण से मुक्ति दिलाने की पहल की है। साथ ही स्लैग डालकर गढ्ढे को समतल किया गया है। एसोसिएशन ने निजी खर्च पर सड़क पर करीब सात सौ मीटर तक पाईप बिछाया है तथा जगह-जगह पोइंट बनाकर पानी छिड़काव किया जा रहा है। जबकि एनएच 32 सड़क के संवेदक ने आजतक किसी भी तरह का कोई कार्य नही सबकी सबसे ज्यादा उनके कार्य के कारण ही सड़कों पर धूल उड़ रही है। इधर, चांडिल प्रखंड के उपप्रमुख रामकृष्ण महतो ने कहा कि कुछ मुठ्ठीभर लोग लोगो को दिग्भ्रमित कर रहे है। जबकि इस कार्य से लोगो को रोजगार के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में विकास भी हो रहा है। आज कुछ लोगो को सिर्फ पितकी स्थित रेक दिख रहा है जबकि रघुनाथपुर से लेकर चांडिल गोलचक्कर तक आज जो धूलकण की समस्या है उसे सिर्फ चांडिल में चलने वाली मात्र 70 हाइवा के मत्थे मठने में लगे है लेकिन बता दु की उक्त नेशनल हाइवे सड़क पर हर रोज हजारो की संख्या में भारी वाहन चल रहे है जिसमे कई वाहन बिना तिरपाल के स्लग ओर डस्ट लेकर आवागमन भी करते है। उस पर कोई आवाज नही उठाता। इन मुठ्ठीभर लोगो को तो सिर्फ क्षेत्र से रोजगार के अवसर बन्द करना है। उन्होंने हुमीद स्थित बीएसआईएल कंपनी का उदाहरण देते हुए कहा कि आज वहां कंपनी बन्द होने के बाद से कामगारो की क्या स्थिति हुई वह सर्वविदित है। आज चांडिल हाईवा डंपर ऑनर एसोसिएशन ने अपने स्तर से जो काम किया है यह काबिले तारीफ है। वही ग्राम प्रधान गौरी शंकर सिंह सरदार ने कहा कि मुझे पता चला है कि चांडिल हाईवा डंपर ऑनर एसोसिएशन द्वारा अगले स्टेप में पितकी से रेक तक ओर लगभग 30 स्प्रिंकल लगाने जा रही है। क्योकि में इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दिन भी यहां मौजूद था। और इस कार्य के पूर्ण होकर आजसे जल छिड़काव की शुरुआत के दिन भी मौजूद हूँ। उन्होंने कहा कि आज चांडिल हाइवा डंपर ऑनर एसोसिएशन ने जो धुरी तय कर दी है यह भूतो-न-भविष्यति कोई नही कर सकता। इस स्प्रिंकल के चालू हो जाने से राहगीर सहित क्षेत्र के ग्रामीणों को भी धूलकण से राहत मिल जाएगी। यह काबिले तारीफ है। इनलोगो ने रोजगार के दरवाजे खोलने सहित यहाँ के लोगो की समस्याओं का समाधान पर भी ध्यान दिया। और बिना आरोप प्रत्यारोप के अपने निजी स्तर से हर तरह से समस्या समाधान का प्रयास किया है।
9155545300



0 Comments