चांडिल : कर्नाटक विधानसभा 2023 चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल को PFI के साथ जोड़ने और कर्नाटक में सरकार बनने पर राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एंव सौ करोड़ हिन्दुओ के साथ धोखा है। इसी के विरोध स्वरुप बजरंग दल द्वारा पूरे देश में दिनांक 9 मई 2023 दिन मंगलवार को कॉंग्रेसियो की जो मानसिक संतुलन बिगड़ गई है उसके निवारण हेतु इस दोहे के साथ "कुमति निवार सुमति के संगी" सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत सरायकेला जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत दर्जनों स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ बजरंगदल के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। जिसमें मुख्यतः चिलगु, भादूडीह, चांडिल स्टेशन, लेंगडीह, चांडिल बाजार एंव चांडिल कॉलेज मोड़ स्थित हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर सरायकेला जिला बजरंगदल संयोजक भास्कर मिश्रा, चांडिल प्रखंड संयोजक सुदीप्तो पाल, चांडिल पंचायत संयोजक शशि मिश्रा, सह संयोजक आकाश हलदार, विनोद वर्मा, सूरज मिश्रा, चांडिल कॉलेज मोड़ बजरंग अखाड़ा अध्यक्ष मनोज सिंह, रवि प्रामाणिक, मोना दाँ, पंडित पाठक जी, यस पांडे, कारण वर्मा, प्रभात कुंडू सहित दर्जनों हनुमान भक्त मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान सरायकेला जिला संयोजक भास्कर मिश्रा ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक तबके को खुश करने एंव देश को तोड़ने की दिशा में धकेलते हुए तुष्टिकरण की राजनीति से लबरेज हो अपने चुनावी घोषणा पत्र में एक राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल को पीएफआई जैसे आतंकी समर्थक संगठन के साथ जोड़कर कोंग्रेस पार्टी द्वारा बजरंगदल पर प्रतिबंध लगाने की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण और सौ करोड़ हिंदुओं के साथ धोखा हैं। उन्होंने कहा कि कोंग्रेस के इस घटिया घोषणा के बाद देश के कई राज्यो में इसकी तोड़ो ओर राज करो वाली जिंगरी देखने को भी मिलने लगी है उक्त घोषणा के बाद से कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड तथा महाराष्ट्र में कुछ कॉंग्रेसी नेताओं ने एवं बिहार में अन्य जनता दल (यु) जैसे दल के नेता प्रतिबंध जैसे स्वर मिला रहे हैं। किन्तु राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल पर लगे इन जूठे आरोपों के साथ साथ कोंग्रेस पार्टी की इस घृणित घोषणा का सर्वत्र विरोध भी हो रहा है। श्री भास्कर ने कहा कि बजरंग दल पूरे देश मे अनुशासित संगठनात्मक स्वरुप के लिए जाना जाता है। इस पर कीचड़ उछाल कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने वालो को देश की सौ करोड़ जनता कभी माफ नही करेगी।



0 Comments