चांडिल (भास्कर मिश्रा) : प्रखण्ड के कपाली क्षेत्र में बिजली मीटर, बिजली बिल सहित अन्य समस्याओं से संबंधित कई जटिलताओं को देखते हुए शुक्रवार को कपाली पीएसएस में जीएम सरवन कुमार के उपस्थिति में सभी अधीनस्थ कर्मचारियों संग मीटिंग की गई। जिसमे उपरोक्त समस्याओं सहित बिजली से संबंधित मुख्यतः विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसके बाद वहा उपस्थित जीएम सरवन कुमार ने सभी को निर्देश दिया की कपाली क्षेत्र के सभी घरो में लगे मिटर बाहर लगाए जाय जिससे रीडिंग लेने में सहूलियत हो। साथ ही एटीपी मशीन के द्वारा सुबह 8बजे से शाम 6बजे तक जमा कराया जाय। वही जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल 10हजार रूपये या उससे अधिक है उसको जिन्हीत करने का भी सख्त निर्देश जीएम सर द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी से कहा की कपाली में कोई घर छूटे नही सभी घरो में मीटर लगाना अनिवार्य किया गया। इस मौके पर जीएम सरवन कुमार, ईएसई के.के. सिंह, ईसीई पवन मिश्रा, एईई लालजी महतो, जेईई बलराम हांसदा आदि अधिकारी मुख्यरूप से उपस्थित थे।
संवाददाता : भास्कर मिश्रा, चांडिल।
9155545300

0 Comments