चांडिल में डिजनी लैण्ड सह मिना बाजार का आनन्द आकर्षक झूलों के साथ उठाये सिर्फ 16 अगस्त तक


चांडिल  (भास्कर मिश्रा) : बाजार स्थित मठिया मैदान में विगत कई वर्षों से जुलाई-अगस्त महीने में लग रहे डिजनी लैण्ड सह मिना बाजार इस बार आकर्षक एंव कुछ अलग ही अंदाज में विगत कई दिनों से चल रहा है। जो लोगो के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दे कि इस वर्ष चांडिल सहित आसपास के क्षेत्रों से महिला-पुरूष ओर खासकर बच्चें मैला में पहुँचकर खासा उत्साहित दिख रहे है। बता दे कि उक्त मैला में जहाँ महिलाओं को एक ही जगह केटलरी की दुकान, ज्वेलरी की दुकान, रोजमर्रा के किचन की सामग्रियाँ, कलकत्ता का फैमस लेडीज शू, बच्चों के खिलौने आदि सभी तरह के सजावटी व सिंगार की सामग्रीयाँ उपलब्ध हो रही है तो वही दूसरी तरफ बच्चों को डिजनी लैण्ड मैला में टावर झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रेगन झूला, नोका झूला सहित आकर्षक जादू का आंनद उठाने को मिल रहा है। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर की मशहूर अमृति, भेलपुरी, आइसक्रीम, हवा-हवाई मिठाई, ठंडा लस्सी, पिज्जा आदि स्वादिष्ट  व्यंजनों के स्टॉल मिल जाएंगे। इस तरह डिजनी लैण्ड सह मिना बाजार का लुफ्त उठाने का अंतिम तिथि 16 अगस्त तक रह गया है। जहां आप अपने परिवार के साथ घूमने आ सकते है। जो हर शाम 4बजे से देर रात 10बजे तक खुला रहता है।

रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा, चांडिल।
9155545300

Post a Comment

0 Comments