चांडिल थाना कुछ दिनों से बना हुआ है चर्चा का विषय


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : थाना आजकल लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जिधर जाए एक चर्चा ही हो रही कि नए थाना प्रभारी दिनेश जी के नेतृत्व में थाना जगमगा रहा है इसके साथ ही प्राथमिकता में थाना प्रभारी के मधुर व्यवहार पर तो लोगो की जुबान तारीफ करते नही थक रही। बता दे कि शायद पहली बार थाना के एंट्री द्वार को इस तरह जगमगाहट के साथ सजाया गया है। वही 15 अगस्त की तैयारी व सजावट भी एक अलग कृति लिखने को तैयार है। आज थाना प्रभारी के इस पहल व मिलनसार व्यवहार से लोगो के बीच थाना के प्रति जो डर होता था या एक भय का जो वातावरण था वह खत्म होने को है। आगे इसका सकारात्मक प्रभाव पूरे चांडिल थाना क्षेत्र में देखने को मिलेगा।।

रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा, चांडिल।
9155545300

Post a Comment

0 Comments