चांडिल (भास्कर मिश्रा) : सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कदमडीह, चांडिल का आखिरकार 6वर्षो के बाद पुनर्गठन हो गया। बता दे कि विगत 2016 को चांडिल के कदमडीह में सार्वजनिक दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया गया। उस वक्त सभी ने मिलकर पूजा की शुरुआत की ओर कमिटी का गठन किया जिसके बाद लगातार 6वर्षो तक पूर्व अध्यक्ष गणेश वर्मा कमिटी के अध्यक्ष पद पर बिना पुनर्गठन के प्रस्ताव को लाए हुए पद पर काबिज रहे। इसके बाद धीरे धीरे क्षेत्र से कमिटी परिवर्तन का आवाज उठने लगी। वर्ष 2023 में सभी ग्रामवासियों ने एकजुट होकर 15 अगस्त की शाम को प्रस्तवित कमिटी पुनर्गठन की बैठक में पहुंचकर सर्वसम्मति से समीर कुंडू को कमिटी के नए अध्यक्ष के रूप में चयन किया। जिसका विरोध पूर्व कमिटी के अध्यक्ष सहित एक दजर्न सदस्यों ने किया। किन्तु बैठक में उपस्थित सेकड़ो ग्रामीणों ने एक स्वर में समीर कुंडू को ही अपना अध्यक्ष चुना। बैठक खत्म होने के बाद सभी अपने अपने घर गए। इधर पूर्व कमिटी के सदस्यों ने बैठक खत्म होने के बाद उसी शाम पूर्व कमिटी के कुछ सदस्यों ने मिलकर आपस मे बैठक कर पूर्व कमिटी को ही पुनर्गठन के रूप चयन कर घोषणा कर दी।
जिसकी जानकारी होने के बाद 16 अगस्त को भविष्य में किसी अनहोनी की आशंका होने के पश्चात समीर कुंडू एंव ग्रामीणों ने उक्त बात की जानकारी लिखित में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा की दी। जिसके बाद उन्होंने कमिटी के दोनों गुट एंव चांडिल के समस्त ग्रामीणों को 18 अगस्त को कार्यालय में आकर अपना-अपना बात रखते हुए कमिटी के पुनर्गठन के लिए आदेश निर्गत किया। आदेश मिलते ही दोनों कमिटी सदस्यो ने 18 अगस्त दिन शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित होकर एक स्वर में कमिटी के पुनर्गठन करने एंव समीर कुंडू को ही अपना अध्यक्ष के रूप में मान्यता देने की मंशा हाथ उठाकर जाहिर की। जिसके बाद एसडीएम ने सर्वसम्मति का मांग को देखते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष समीर कुंडू को अध्यक्ष घोषित करते हुए कमिटी विस्तार कर अधोहस्ताक्षरी को सूचना देने का आदेश दिया। जिसके बाद सभी अपने अपने घर आए। और सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंदिर में माथा टेका ओर माँ दुर्गा से आशीर्वाद लिया। ओर आगे की पूजा तैयारी की रूपरेखा के लिए बैठक करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से कमिटी के संरक्षक पप्पू वर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओम लायक, मुखिया मनोहर सिंह सरदार, रुचाप मुखिया प्रतिनिधि बोनु सिंह सरदार, मनोज राय, आशीष कुंडू, मनोज सिंह, भास्कर मिश्रा, तपन मंडल, गोपाल अडडे, तरुणा मण्डल, अनंत अडडे, राजू दत्ता, परमानंद पसारी, नवीन प्रसारी, पवन कुमार झा, चंदन वर्मा, मानिक चंद्र मंडल, कालो सोना महतो, सोमनाथ पाल, मुरलीधर साहू, संतोष कुंडू, राजेश गुप्ता, बाबू पाल, बंसी कुंडू, अरुण कुमार दा, राहुल नाग, सागर मोदक, राहुल वर्मा, सम्राट कुंडू, बबलू नमता, सूरज सिंह, राजू सिंह, अविनाश वर्मा, आकाश रजक, शिवम दास, आकाश हलदार, आकाश सिंह, शोभित कुंडू, सुबोध महतो, विवेक वर्मा, गौतम महतो, सुमन कुंडू, सरवन कुमार वर्मा, जगदीश कुमार सहित सेकड़ो चांडिल ग्राम के लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा, चांडिल।
9155545300

0 Comments