सभी बच्चें पढयक्रम के साथ साथ किसी आदर्श पुरुष की पुस्तक भी जरूर पढ़ें इससे प्रेरणा और आगे बढ़ने की शक्ति मिलेगी - एसडीपीओ संजय सिंह


चांडिल (भास्कर मिश्र) : वेदांता एकेडमी कोचिंग संस्थान का वार्षिकोत्सव सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच केक काटकर खुशिया मनाई गई। बता दे कि कार्यक्रम का शुभारंभ चांडिल अनुमंडक पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह, क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी पप्पू वर्मा एंव चांडिल क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले डॉक्टर बॉब दरिपा ने संयुक्तरूप से फीता काटकर एंव दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।
इससे पहले सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया फिर सभी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एंव महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व फूल अर्पण कर उन्हें याद किया। सभी छात्र छात्राओं सहित वहां उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए डीएसपी संजय सिंह ने कहा कि अपने अध्ययन काल में कड़ी मेहनत करें। इसी से वह अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। साथ ही पढयक्रम के अलावे सभी छात्र छात्राओं को किसी न किसी महान व आदर्श पुरूष की जीवनी का भी अध्ययन करना चाहिए जिससे उन्हें आगे बढ़ने की शक्ति व प्रेरणा मिले।
वही समाजसेवी पप्पू वर्मा ने कहा कि वेदांता एकेडमी आज दो वर्षों के अल्पकालिक समय मे ही किसी पहचान की मोहताज नही रही है। यहां पढ़ने वाले बच्चों एंव शिक्षकों की कड़ी मेहनत ने इसका नाम चहुओर रोशन किया है। इसी का परिणाम है कि अभिभावकों के मांग पर चांडिल के बाद चौका क्षेत्र में भी इस एकेडमी का एक ब्रांच खोला गया है। उन्होंने कहा यहां आई ए एस, डॉक्टर, इंजीनियरिंग आदि की तैयारियों का भी एक शेषनल सत्र हो तो बच्चों को इसका लाभ निकट भविष्य में देखनो को मिलेगा। इसके बाद डॉक्टर बॉब दरिपा ने छात्र जीवन मे पढ़ाई पर फोकस करते हुए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की नसीहत दी जिससे वह निर्वाद्ध अध्ययन कर सके। उन्होंने कहा एक अच्छे भविष्य के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना भी जरूरी है।
इसके बाद छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। जिसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा बारी-बारी से भजन, नृत्य, नाटिका सहित दर्जनों गीतों की मन मोहक प्रस्तुति दी। इधर संस्थान के प्रबंधक विश्वरूप दत्ता व किशोर कुंडू ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ही विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को बुके देकर एंव उनके सब्जेक्ट के अनुरूप नाम के पट्टे देकर उनके विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इसके बाद विश्वरूप दत्ता ने वर्षभर एकेडमी में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान किशोर कुंडू, राहुल रॉय, प्रवीण नाग, संतोष गोप, सुमित पसारी, राहुल पोरीदा, मृणाल गोराई, लखन महतो, प्रिया हलदार, फलक फातमा, रानी कुमारी, श्रुति चौधरी, छवि कुमारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments