चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल थाना क्षेत्र में गो तस्करों का आतंक जारी। रात के अंधेरे में गली मोहल्लों से बेधड़क गाय की चोरी पिछले कई दिनों से बदस्तूर जारी है। जिसमे कई दिन वह कामयाब तो कई दिन वह नाकामयाब भी होते रहे है। बता दे कि पीछे दिनों ही चांडिल डैम रोड हॉस्पिटल के पास से एक गाय को उठा ले जाते एक वीडियो शोसल मीडिया पर खूब वायरल होता देखा गया। जब इसकी पड़ताल की गई तो उक्त घटना के सच्चाई की पुष्टि आसपास रहने वालों लोगो ने करी। ज्ञात हो कि गाय चोर इसके लिए गल्ली मोहल्ले की सुनसान जगहों की रेकी कर गाय को लेजाने के लिए बोलेरों कार या अन्य कार का इस्तेमाल कर रहे। जिससे किसी को शक न हो ओर आराम से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सके। बीते मंगलवार की रात कदमडीह हाई स्कूल रोड पर भी आधीरात को कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया जिसके बाद स्थानीय लोगो की चहलकदमी के कारण वह फरार हो गए। वही प्रशासन उक्त घटना पर स्वतः संज्ञान ले कोई कदम न उठाकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वही रात में होने वाली गस्ती पर भी सवाल उठाए जा रहे है। तो दूसरी तरफ गायों को सड़कों पर आवारा छोड़ने वालो को भी लोग कटघरे में खड़े करते नही थक रहे। सभी का कहना है कि सिर्फ दूध लेने तक ही लोग गाय को घरों में रखते है इसके बाद सड़को पर उसे आवारा छोड़ दिया जाता है। जिसके बाद उनके साथ कुछ हो उन्हें कोई फर्क नही पड़ता। ऐसे लोगो को भी चिन्हित किया जाना चाहिए। लोगो का मानना है कि अगर इस मामले पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के तरफ से एक आदेश निकल जाए कि अगर सड़को पर दिन-रात निरन्तर आवारा भटकते पालतू जानवर पाए जाते है तो उनके मालिकों पर विधिसम्मत कानूनन कार्यवाही की जाएगी तो बहुत हदतक इस मसले पर काबू पाया जा सकता है। वही कई लोगो का कहना है कि जैसे बिना हेलमेट बाइक चलाने पर जुर्माना वसूला जाता है। ओर अधिकतर लोग आपना जीवन सुरक्षित रखने के लिए नही बल्कि जुर्माना देने के डर से हेलमेट पहनते है। ठीक उसी तरह प्रशासन की तरफ से सड़कों पर आए जाने वाले गायों को चिन्हित कर उनके मालिकों पर जुर्माना लगाया जाए तो भी इस मामले पर लगाम लगाई जा सकती है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन क्या कदम उठाती है। और गो तस्करो से इन बेजुबानों को कब मुक्ति मिलेगी।

0 Comments