चांडिल प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी सम्पन, कई योजनाओं पर कराई से अनुपालन का निर्देश


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : प्रखण्ड अंतर्गत संचालित 203 सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों संग प्रखण्ड के बीईईओ दिनेश दंडपात ने सोमवार को गुरुगोष्ठी की। जिसमे मुख्यरूप से विद्यालयों में संचालित एमडीएम, ई-विद्यावाहिनी, एनआईएलपी, एफएलएन, प्रयास, रेल जैसे कार्यक्रमो की समीक्षा की एंव कई दिशा निर्देश दिए गए। प्रत्येक स्कूलों में बुधवार को मडुवा लड्डू बच्चों को खिलने है जिसके सफल संचालन हेतु पैसे खातो में स्थान्तरण कर दिया गया है जानकारी दी गई। इसके साथ ही शिक्षकों ने भी अपनी समस्याएं रखी। दीपक दत्ता ने कहा इस तरह सभी कार्यभार प्रधानाध्याको पर डाल देने से सही तरीके से कोई भी कार्य का सफल संचालन नही हो सकता।
वही गोष्ठी के दौरान शिक्षकों की झारोटेफ संगठन में चांडिल प्रखण्ड से शिक्षक जोहरलाल महतो को जिला सचिव एंव प्रकाश मंडल को जिला संयुक्त सचिव के रूप में नवनिर्वाचित किए जाने पर बीईईओ दिनेश दंडपात,  झारोटेफ के झारखण्ड प्रान्तीय उपाध्यक्ष अमित महतो, कोल्हान समंवयक गंगा सागर मंडल ने माला पहना कर शुभकामनाए दी। इस दौरान बीईईओ ने कहा जिम्मेदारी कही भी और कोई भी पद पर हो उद्देश्य शिक्षकों का हित करना ही होता है। वहाँ उपस्थित शिक्षको ने भी बधाईया दी। इधर विगत दिनों स्कूल जाने के क्रम में हुई दुर्घटना में अपना एक पाँव गवा चुके एक शिक्षक विश्वनाथ महतो को प्रखण्ड में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों, शिक्षा कर्मियों सहित बीईईओ ने अपने-अपने स्तर से सहयोग राशि जमा कर उन्हें चार चक्का स्कूटी भेंट की जिससे उनका आगे का नोकरी करने के दौरान घर से कार्य स्थल तक आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना परे। वही विगत दिनों स्कूलों में हुए एमडीएम से संबंधित सोशल ऑडिट के दौरान खामी पाई गई स्कूलों का ऑडिट मंगलवार को चांडिल प्रखण्ड कार्यालय में होना है की जानकारी दी गई। इस दौरान गुरुगोष्ठी में बीईईओ दिनेश दंडपात, शीधेश्वर झा, बीआरपी कंचन पात्रो, ब्लॉक कॉडिनेटर सचिन महतो, सभी सीआरसी के सीआरपी, एनपीएस, यूएमएस, एमएस, यूएचएस के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments