चांडिल (भास्कर मिश्रा) : NH33 सड़क किनारे स्थित प्राचीन जयदा शिव मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 14 जनवरी से 19 जनवरी 2024 तक मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सफल आयोजन के लिए रूप रेखा की तैयारी बैठक जयदा शिव मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में कि गई। बैठक के दौरान मेला के सफल आयोजन के लिए एक कमिटी बनाने पर आम सहमति बनी। सर्वसम्मति से गुरुचरण किस्कु को अध्यक्ष चुना गया। बता दे कि उक्त मेला में प्रत्येक दिन हजारो की भीड़ मंदिर पहुंच बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ा पूजा अर्चना करते है। जिसके बाद मेले का आनंद लेते है। इस संबंध में महंत केशवानंद सरस्वती ने बताया कि इस वर्ष भी सुबह 6 बजे से मन्दिर में पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी जो भक्तो के आगमन तक सुचारू रूप से चालू रहेगी। वही इसकी कुसल व्यवस्था के लिए मंदिर कमिटी द्वारा भोलेन्टियर रखा जाएगा जो पूरे मेला में मौजूद रहेंगे। मौके पर हिकिम महतो, गुरुचरण किस्कू, बोनू सिंह, ओमप्रकाश लायक, अरूप सिंह, सर्दिप लायक सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्टर - भास्कर मिश्रा, चांडिल।
9155545300


0 Comments