चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल कॉलेज मैदान में आयोजित चांडिल लीजेंड्स प्रीमियर लीग सीजन 2 का शुभारंभ शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किया गया। इस दौरान एसडीएम ने मैदान में बल्लेबाजी कर खेल की शुरुआत करी। इसके पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी के लीजेंड्स प्रीमियर लीग सीजन 2 के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचने पर उन्हें आयोजकों द्वारा गुलदस्ता देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद क्रिकेट पिच पर जाकर एसडीएम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि खेल खेलने के लिए कोई उम्र निश्चित नहीं है। हर उम्र के लोग अपनी पसंद एंव जूनुन के अनुरूप खेल खेलते है या खेल सकते है। उन्होंने लीजेंड्स प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि बीते वर्ष भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस बार सिंहभूम कॉलेज के मैदान में दो माह तक चलने वाले इस चांडिल लीजेंड्स प्रीमियर लीग सीजन 2 में 25 से 45 वर्ष तक के खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे है। पूरे टूर्नामेंट में कुल दस टीमें शामिल हो रही है। इसके तहत हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को पांच-पांच लीग मैच खेला जाना है। टूर्नामेंट के पहले दिन खेल छोड़ चुके खिलाड़ियों ने मैदान में खूब जलवे दिखाए ओर दर्शकों को अपनी शानदार पारी से अचंभित कर दिया। टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर झामुमो नेता पप्पु वर्मा, भाजपा नेता महेश कुंडू, समाजसेवी राकेश वर्मा, झामुमो नेता कंचन प्रामाणिक, अनंतो अडडे, बिट्टू साव समेत कई गणमान्य लोग एंव खेल प्रेमी शामिल हुए। सभी ने लीजेंड्स टीम के बीच हुए खेल का आनंद उठाया।


0 Comments