दिव्यांग बच्चों को एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत जूलॉजिकल पार्क का कराया गया भ्रमण

 

चांडिल (भास्कर मिश्रा) : समग्र शिक्षा अभियान सरायकेला-खरसावां के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत जिले के सभी प्रखंडों से कुल 68 दिव्यांग बच्चों को जूलॉजिकल पार्क, जमशेदपुर का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के क्रम में दिव्यांग बच्चों को कई प्रकार के पशु पक्षी से अवगत कराया गया एवं जमशेदपुर के इतिहास के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। जूलॉजिकल पार्क में जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ओर जिला समावेशी प्रभारी सुभाष हेंब्रम के साथ-साथ चांडिल प्रखंड के रिसोर्स टीचर अंजू कलुण्डिया व फिजियोथैरेपिस्ट रंजीत कुमार सहित अन्य प्रखंडो से भी रिसोर्स टीचर मौजूद होकर बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों एवं जल जीव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एक्सपोजर विजिट करने का उद्देश्य उनका मनोबल बढ़ाना एवं विभिन्न नई जानकारी से अवगत कराना है। वही जिला समावेशी प्रभारी सुभाष ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से दिव्यांग बच्चों में भी अन्य बच्चों के साथ मिलकर शिक्षा ग्रहण करने का मनोबल एंव आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रखंड के रिसोर्स शिक्षक एवं फिजियोथैरेपिस्ट ने अहम भूमिका निभाई है।

Post a Comment

0 Comments