चांडिल वेदार्था एकेडमी के छात्रों ने प्रतिमा विसर्जन के साथ विद्या की देवी सरस्वती पूजा सम्पन्न


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत चांडिल हाई स्कूल के पास वेदार्था एकेडमी शिक्षण संस्थान में स्थापित विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन के साथ ही दो दिनों तक चले पूजा अर्चना के पश्चात शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा सम्पन्न हो गया। वेदार्था एकेडमी में शुक्रवार को दूसरे दिन भी मां शारदे की पूजा पूरे विधि विधान से किया गया। जिसके पश्चात कलश विषर्जन किया गया। इस दौरान मां को पुष्पांजलि देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु एवं छात्र, शिक्षक उपस्थित रहे। शाम को माता के जयकारों के साथ वेदार्था एकेडमी में स्थापित माँ सरस्वती प्रतिमा को बामनी नदी में विसजर्न करने हेतु विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती माता की पूजा- आरती के उपरांत ढोल नगाड़ों के उत्साहित स्वरों के बीच माता की मूर्ति विसर्जन हेतु उठायी गयी। छात्र छात्राएं अबीर -गुलाल खेलते व बेंड धुन पर नाचते गाते हुए मूर्ति के साथ पूर्ण श्रद्धा से विसर्जन स्थल तक गए। जहां इस कामना के साथ माता की मूर्ति का विसर्जन किया गया कि माँ सरस्वती अपने आशीर्वाद से समस्त विश्व का कल्याण करें और अपनी कृपा हमसभी पर बनाए रखें। इस दौरान प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर वेदार्था एकेडमी के संस्थापक विश्वरूप दत्ता, किशोर कुंडू, शिक्षिका श्रुति कुमारी, शिक्षक संतोष गोप, नन टीचिंग स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विषर्जन से पहले वेदार्था एकेडमी में पूजा अर्चना करते छात्र/शिक्षक।

Post a Comment

0 Comments