चांडिल में आजसू कार्यालय का हरेलाल महतो ने किया विधिवत उद्घाटन


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : प्रखण्ड अंतर्गत चांडिल डैम रोड स्थित लक्ष्मी टेंट हाउस के बगल में शुक्रवार को आजसू कार्यालय का विधिवत उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह इंचागढ़ विधानसभा से पूर्व प्रत्यासी हरेलाल महतो के हाथों सम्पन्न हुआ। उन्होंने पहले विधिवत नारियल फोड़कर एंव फीता काटकर आजसू पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा की प्रधान कार्यलय चिलगु में होने से इधर के लोगो को आने जाने में दिक्कत होती थी इसलिए उन्होंने आज चांडिल डैम रोड स्थित मिडिल स्कूल के पास एक आजसू पार्टी का कार्यालय घोला है। इस कार्यलय के खुलने से क्षेत्र की जनसमस्याओं का निराकरण होगा और संगठन विस्तार को साथ साथ मजबूती प्रदान होगा। हरेलाल महतो ने कहा कि लोग चुनावों में कार्यालय खोलते हैं लेकिन हम उसके विपरीत सेवा के लिए कार्यालय खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चांडिल बाजार की स्थिति काफी खराब है। चांडिल मेन रोड पर प्रतिदिन वाहनों की लंबी जाम लग रही है, जाम में एम्बुलेंस फंस जाते हैं। व्यवसाय तो चौपट होने के कगार पर है। कई दिनों से पेयजल संकट और बिजली की समस्या है। नालियों में गंदगी है, जिसकी सफाई जरूरी है। इन समस्याओं के समाधान के लिए यहां के जनप्रतिनिधि और प्रशासन गंभीर नहीं है। यदि प्रशासन पहल करेगी तो चांडिल बाजार को जाम से निजात मिल सकती है। हरेलाल महतो ने कहा कि वे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे और चांडिल में नाली सफाई तथा पेयजल समस्या के समाधान की मांग करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, बॉबी जालान, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी अष्टमी रविदास, अजय महतो, बुद्धेश्वर महतो, दीपक वर्मा, माधव सिंह मुंडा, राहुल महतो, रौशन शर्मा, संदीप मंडल, बिजय मोदक, रेखा प्रमाणिक, मदन प्रमाणिक, पीयूष दत्त, सौभिक हालदार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments