एक सप्ताह के अंदर एक ही गांव क्षेत्र में दो हत्याकांड से लोगों में दहशत, पुलिस कर रही छानबीन


 चांडिल ( भास्कर मिश्रा) : चांडिल पुलिस की मुसीबतें थमने का नाम ही नही ले रही। अभी करण महतो का मामला सुलझ ही नही पाया था कि आज सोमवार को फिर से लेंगडीह क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जितने लोग उतनी तरह की बातें। वही लोगो मे विगत एक सप्ताह के अंदर दो शव मिलने से लोगो मे दहशत भी देखी जा रही है। इधर चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव ने खुद कमान संभालते हुए घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही जल्द ही दोनों मामलों का उद्भेदन किया जाएगा।
वही लगभग 45 वर्षीय महिला का शव देखने से ग्रामीणों की आशंका है कि मृतिका से साथ गलत कर उसकी हत्या कर दी गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एक सप्ताह के अंदर हुए दो-दो घटनाओं का उद्भेदन करने में पुलिस कितनी मुस्तेद दिखती है। क्योंकि करण महतो की घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई सकारात्मक कदम नही उठाने व मामले को ठंठे बस्ते में डालने का आरोप लगाते हुए, ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है जिसका झलक रविवार शाम को ग्रामीणों ने केंडल मार्च निकाला एंव चांडिल थाना का घेराव कर मामले का उद्भेदन करने को 24 घण्टे का अल्टीमेटम देकर दिखा दिया है। और इधर घेराव के 24 घण्टे नही बीते की उसी गांव में एक महिला की हत्या से पुलिस प्रशासन को सवालो के घेरे में खड़ा कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments