चांडिल (भास्कर मिश्रा) : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आजसू ने प्रखंड चुनाव प्रभारी नियुक्त किया। आजसू पार्टी ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल सह इंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखण्डों के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है। गौरी प्रसाद लायक को चांडिल प्रखण्ड का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया तो नीमडीह से भरत महतो, इंचागढ़ से फूलक सतपति, कुकरू से सत्यनारायण महतो को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वही किन्ही प्रखण्डों में सह प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है। ये सभी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 तक अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए नए कार्यकर्ताओं को आजसू पार्टी से जोड़ने एंव पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का कार्य करेंगे। बता दे कि चांडिल से प्रखण्ड चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी गौरी प्रसाद लायक के कंधे पर देने के पीछे आजसू ने शिक्षत एंव शिक्षक समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। ज्ञात हो कि गौरी प्रसाद लायक विगत दिनों ही प्रखण्ड संसाधन केंद्र, चांडिल से सीआरपी पद से सेवा विरमित हुए है। इन्होंने अपने सेवाकाल में शिक्षा क्षेत्र में कई अतुलनीय कार्य किए है। सेवा विरमित होने के बाद से एंव आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो की सेवाभाव ओर समाज के प्रति सजगता से प्रभावित होकर गौरी प्रसाद लायक ने आजसू पार्टी का दामन थाम कर चांडिलवासियों की सेवा करने का निर्माण लिया।

0 Comments