चांडिल बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में चोरी करते चोर। (cctv फुटेज)
चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल बाजार स्थित दुकानों में हुई चोरी की घटना के तीन दिनों के अंदर-अंदर चांडिल थाना प्रभारी बरूण यादव ने मामले का उदभेदन करते हुए चोरों की पहचान करली एंव सभी अभियुक्तों को रिमांड पर लेने की अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी बरूण यादव ने बताया कि विगत दिनों चांडिल बाजार स्थित सोने की दुकान व फर्नीचर की दुकानों में हुई चोरी की घटना के बाद से वह दिनरात चोरो की धरपकड़ के लिए तकनीकी एंव मोबाईल लोकेशन के आधार पर छापेमारी एंव योजना तैयार करने लगे इसी दौरान उन्हें पता चला कि सभी चोर अन्य राज्य के निवासी है एंव दूसरे राज्यों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते है। जिसमें एक नम्बर पर मुर्शरफ पिता भूरा दुधिया, ग्राम चिडियापुर, थाना किरतपुर, जिला बिजनौर। दूसरे नम्बर पर अंसार खान पिता साबिर खान, ग्राम निचरौली, थाना सिविल लाईन दतिया, जिला दतिया, मध्यप्रदेश। ओर तीसरा नूर मौहम्मद पिता मौ0 उमर, ग्राम बुरहानदीनपुर , थाना कोतवाली नगर, जिला बिजनौर सामिल है। थाना प्रभारी बरूण यादव ने कहा कि सभी अभियुक्तों के जानकारी मिलने के बाद चांडिल पुलिस ने उनसभी अभियुक्तों के निवास स्थान के लोकल पुलिस से संपर्क कर धरपकड़ के लिए कार्यवाही शुरू की गई तभी पता चला कि उक्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अन्यान्य चोरी के क्रम में यूपी के मुजफ्फरनगर थाना खालापार में हुई है। जिसके बाद खालापार थाना से संपर्क कर उक्त सभी अभियुक्तों को चांडिल काण्ड में रिमांड में लेने की कवायद शुरू कर दी गई है।

0 Comments