चांडिल (भास्कर मिश्रा) : प्रखंड सभागार में स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें सभी कोटी के सरकारी विधालय के प्रधान शिक्षक, मुखिया, सीआरपी, बीआरपी आदि शामिल हुए। कार्यशाला का उद्घघाटन द्वीप जलाकर प्रमुख रामकृष्ण महतो, बीडीओ तालेश्वर रविदास, बीईईओ दिनेश दंडपात, एमआईएस कोडिनेटर सचिन महतो, बीआरपी कंचन पात्रों व शिक्षक आदि के द्वारा किया गया। कार्यशाला मे स्कूल के उद्देश्य एवं प्रखंड को प्राप्त ड्राप आउट बच्चे का नमांकन लक्ष्य तथा एस्पायर द्वारा चिन्हित आउट आफ स्कूल बच्चों का नमांकन आदि के उद्देश्य, रणनीति व अगामी 14 अगस्त 2024 तक चलने वाली अभियान के बारे में चांडिल बीईईओ दिनेश दंडपात के माध्यम से दी गई।
कार्यशाला में बीडीओ तालेश्वर रविदास ने कहा कि सरकारी रिर्पोट के अनुसार प्रखंड में कुल 692 बच्चे क्षितिज (ड्राप आउट) है। इसके आलावे जो भी बच्चे हैं जिन्हे सेकेंट्री शिक्षा से पून : जोड़ना है। उनकी पहचान करें। या ऐसे स्कूली बच्चे जिनकी उम्र 6-18 के बीच है तथा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज के आभाव के कारणों से आउट आफ स्कूल है उन बच्चों को भी विधालय पोषक क्षेत्र में सत्यापन कर नमांकन सुनिश्चित किया जाने की रणनीति बनाया जाय इसमे मेरी जहाँ जरूरत पड़ेगी में हमेशा साथ हूँ। कार्यशाला में आंगनवाड़ी से कक्षा एक में नमांकन, कक्षा पांच से 6 में नमांकन तथा कक्षा आठ से 9 में नमांकन (अर्थात क्लास ट्रांजेक्शन) भी शतप्रतिशत करने का निर्देश बीडीओ के द्वारा दिया गया। कार्यशाला का संचालन शिक्षक शम्भू कुमार एंव ओमप्रकाश श्रीवास्तवजी ने किया। इस अवसर पर गंगासागर मण्डल, गणेश, कालीचरन मुंडा, बुधेश्वर महतो, निर्मल कुम्भकार, कार्तिक महतो, तापस दाँ, अंजू कुंडलिया आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा, चांडिल।
9155545300





0 Comments