चांडिल प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, समापन 25 अगस्त को

चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल प्रखंड के डैमरोड में स्थित सीएचसी अस्पताल प्रांगण में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन चांडिल मुखिया, रुचाप मुखिया एंव सीएचसी प्रभारी सोमेंद्र हांसदा ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने फाइलेरिया का दवा खाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी सोमेंद्र हांसदा ने कहा कि यह कार्यक्रम आज से शुरु होकर 25 अगस्त तक चलेगी। जिसमें 2 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को फाइलेरिया का दवा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर प्रखंड में सैकड़ो बूथ बनाया गया है। वही रविवार से आगामी 25 अगस्त तक डोर टू डोर दवा खिलाया जाएगा। मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रभात पोद्दार, अजय महतो, चंदन वर्मा, फाइलेरिया के जिला कोडिनेटर, घनश्याम कुमार, सेविका-सहिया सहित दर्जनों स्कूली छात्राएं उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments